गरोठ विकासखंड में 904 बच्चों को अभी तक नहीं मिली साइकिलें ,बच्चे पैदल स्कूल जाने को मजबूर

गरोठ विकासखंड में 904 बच्चों को अभी तक नहीं मिली साइकिलें ,बच्चे पैदल स्कूल जाने को मजबूर
शामगढ़।क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शामगढ़ तहसील में पीएम श्री हाई सेकेंडरी स्कूल हतुनिया मे बच्चों को अभी तक साइकिल वितरण नहीं की गई,छोटे छोटे बच्चे पैदल स्कूल आ रहा है। गरोठ विकासखंड के शासकीय स्कूलों में स्कूल सत्र शुरू हुए 4 महीने होने के बाद, कई स्कूलों में बच्चों की साइकिल नहीं पहुंची, छोटे-छोटे बच्चों को 8 किलोमीटर लंबा पैदल स्कूल का सफर तय करना पड़ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा औपचारिकता के लिए कुछ स्कूलों साइकिल वितरित की गई है।? गरोठ विकासखंड में 1900 के लगभग साइकिल बच्चों को मिलना था बल्कि अभी तक 996 बच्चों को साइकिल वितरित की गई है। 904 छात्रो को साइकल नहीं मिलने से पैदल विद्यालय जाना पड़ रहा है। जहां एक ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान 4. 30 लाख साइकिल वितरित की गई थी बल्कि धरातल पर अभी तक कई छात्रों को साइकिल नहीं मिली है।
गरोठ ब्लाक शिक्षा अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि स्कूल बच्चों की साइकिलों के लिए लगातार में विभाग को पत्र लिख रहा हूं आगे से साइकिल नहीं आ रही है। जल्दी साइकिल आने पर बच्चों को वितरित की जाएगी।



