मंदसौर जिलासीतामऊ
किसान श्री कमल सिंह डांगी को 1 बीघा जमीन पर 5 हजार की मुआवजा राशि मिली

किसान श्री कमल सिंह डांगी को 1 बीघा जमीन पर 5 हजार की मुआवजा राशि मिली
सीतामऊ/मंदसौर। सीतामऊ तहसील के गांव भगोर के किसान श्री कमल सिंह डांगी को फसल नुकसान के एवज में 1 बीघा से भी कम भूमि पर 5 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्राप्त हुई है। इस सहायता राशि को पाकर किसान डांगी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि उनके लिए कठिन समय में बड़ी राहत लेकर आई है।उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। डांगी ने बताया कि फसल खराब होने के बाद उन्हें चिंता थी, लेकिन शासन द्वारा त्वरित सर्वे और मुआवजा वितरण से अब उन्हें राहत मिली है।