गरोठमंदसौर जिला
गरोठ बना नवीन जिला, सेठिया बने प्रथम अध्यक्ष

///////////////////////////////////////////////////////
वैश्य महासम्मेलन बैठक में
गरोठ बना नवीन जिला, सेठिया बने प्रथम अध्यक्ष

नीमच। वैश्य महासम्मेलन मंदसौर संभाग की बैठक सोमवार को गरोठ के होटल श्रीनाथ में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं महासम्मेलन के शिरोमणी संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गरोठ विधायक श्री चन्द्रसिंह सिसोदिया, प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल तथा संभागीय अध्यक्ष श्री संतोष चौपड़ा मंचस्थ रहे।
बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से गरोठ को वैश्य महासम्मेलन का नवीन जिला घोषित किया गया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया को प्रथम जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
श्री गुप्ता ने कहा कि मंदसौर जिला क्षेत्रफल में बड़ा होने से संगठन विस्तार के लिए गरोठ को नया जिला बनाया गया है, जिसमें गरोठ, भानपुरा, शामगढ़ और सुवासरा तहसीलें शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के 70 हजार आजीवन सदस्य हैं, और दिसंबर 2025 तक एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
संभागीय अध्यक्ष श्री संतोष चौपड़ा ने कहा कि दिसंबर तक मंदसौर, नीमच, रतलाम और गरोठ जिलों की सभी तहसीलों में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल ने गरोठ को जिला घोषित करने के निर्णय को संगठन की दृष्टि से ऐतिहासिक बताया।
नवीन जिलाध्यक्ष श्री राजेश सेठिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी वैश्य बंधुओं के सहयोग से संगठन को नई दिशा देंगे।
बैठक में मंदसौर जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र चौधरी, नीमच जिला प्रभारी विजय मुच्छाल, जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, रतलाम युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार लुनिया, तहसील अध्यक्ष मनोज मोदी सहित राधेश्याम चौधरी, गोकुल सिंह चौहान, कैलाश चौधरी, मदनलाल अग्रवाल, रवि गोयल, दिनेश धनोतिया, पंकज सेठिया, विमल धनोतिया आदि बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मनोज मोदी ने किया तथा आभार राजेश सेठिया ने व्यक्त किया।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल ने दी।