समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 9 अप्रैल 2023

कलेक्टर श्री जैन ने किया हर घर नल से जल प्रदाय योजना के कार्यों का निरीक्षण
नीमच 8 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को उपखण्ड मनासा के ग्राम खिमला में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल प्रदाय योजना के कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी दिलीप बिल्डकान को योजना के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और योजना का कार्य समयसीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही रेस्ट्रोरेशन का कार्य भी तत्परतापूर्वक करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रीनको कम्पनी द्वारा निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
=======================
श्रीमती संगीता सरावगी (जीटी) एवं विषाल विनायका (विकास फोटो) राष्ट्रीय संचालक नियुक्त
नीमच। श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर के वर्ष 2023- 24 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा प्रदीप कासलीवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश जैन विनायका इंदौर ने श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन से श्रीमती संगीता सरावगी (जीटी) एवं श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनागम से विशाल विनायका (विकास फोटोकॉपी) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है। आप दोनों की नियुक्ति श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नीमच के लिए गौरवपूर्ण है जिनागम ग्रुप के अध्यक्ष अंकुश गोधा एवं सचिव निखिल बज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिगंबर जैन समाज के सर्वश्रेष्ठ सक्रिय संस्था के रूप में स्थापित दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन में देश-विदेश में 350 से अधिक ग्रुप हैं तथा 35000 सदस्य शामिल होकर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।श्री दिगंबर जैन समाज नीमच के अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर्स एवं सचिव मुकेश विनायका तथा सोशल ग्रुप मेन के अध्यक्ष सुनील पाटनी एवं सचिव जितेन्द्र जैन बंटी एवं महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती चमेली शाह एवं सचिव श्रीमती लाड़ बज सहित सभी समाज जनों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
=================================