मंदसौर जिलामल्हारगढ़

पिपलियामंडी में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, सफाई मित्रों का किया सम्मान

पिपलियामंडी में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, सफाई मित्रों का किया सम्मान

पिपलियामंडी:- प्रभु श्रीराम के जीवन दर्शन को काव्यबद्ध करने वाले आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज नगर परिषद पिपलियामंडी परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने जय वाल्मीकि के उद्घोष के साथ महर्षि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने अपने अद्भुत चिंतन और काव्यशक्ति से समाज को दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन का वर्णन कर हमें धर्म, सत्य और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने आगे कहा कि समाज के निर्माण में हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और विशेष रूप से सफाई मित्र हमारे नगर के वास्तविक स्वच्छता प्रहरी हैं, जिनके निरंतर प्रयासों से नगर स्वच्छ और सुंदर बना रहता है।कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद द्वारा सफाई मित्रों का पुष्पमालाओं से स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, सभापति कमल गुर्जर, सभापति प्रतिनिधि संजय धनोतिया, कमल तिवारी टोनु ,पार्षद बलराम सोलंकी, पार्षद सरफराज मेव, पार्षद बाबू मंसूरी, भूपेंद्र महावर, सीएमओ प्रवीण सेन, नप कर्मचारी महावीर जैन सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल आदि कवि ही नहीं, बल्कि समाज सुधारक, दार्शनिक और मानवता के प्रतीक थे। उनके विचार आज भी समाज में समानता, न्याय और भाईचारे की प्रेरणा देते हैं। अंत में सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने और समाज में स्वच्छता, सद्भाव एवं एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर सफाई मित्रों को मिठाई एवं अल्फाआहार वितरण कर सम्मानित किया गया।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}