श्रीमती मुखिया का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन -तीनो पुत्रों ने दी मुखाग्नि

श्रीमती मुखिया का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन -तीनो पुत्रों ने दी मुखाग्नि
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य, समाज सेवी, भजनानंदी रमेश चंद्र मुखिया की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेह लता मुखिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे नगर के प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक गोपाल मुखिया, गोविंद मुखिया एवं योगेश मुखिया की माताजी थीं।उनके निधन की खबर लगते ही समाज जनों में शोक की लहर फैल गई ।वे पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रही थीं ।उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास निवास से निकली । अनेक धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने श्रीमती मुखिया के शव पर पुष्पमाला एवं शॉल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी। उनका अंतिम संस्कार चंबल तट पर किया गया ।जहां मुखाग्नि उनके पुत्रों गोपाल गोविंद एवं योगेश मुखिया द्वारा दी गई ।मुक्तिधाम पर शोक सभा आयोजित की गई ।
शोक सभा में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय बंटी पितलिया,समाज सेवी सुजानमल यति, पत्रकार राजेंद्र सिंह सिसोदिया ,जितेंद्र व्यास,सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित ललिता शंकर दुबे, अखिल भारतीय दहेज विरोधी क्षत्रिय महासभा के वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, संकुल प्राचार्य प्रमोद भट्ट ,शिक्षक सत्यनारायण राठौड़ ,पंडित दिलीप शर्मा, पंडित तेज प्रसाद भट्ट,पंडित सत्यनारायण चतुर्वेदी पंडित श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री, पार्षद पंकज शुक्ला ,पूर्व पार्षद नवीन मेहता, नरेंद्र सिंह राठौर ,शिवनारायण शुक्ला, प्रशांत शुक्ला ,घनश्याम सिंह डोडिया, राजेश कुमावत, कमलेश सितपुरिया ,संतोष सोनी, प्रताप नारायण दीक्षित, राधेश्याम बैरागी घनश्याम दास बैरागी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीमती मुखिया को श्रद्धांजलि दी ।शोक सभा का संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया।