रतलामआलोटकौशल शिक्षा
आलोट की बेटी ने लाइफस्टाइल क्षेत्र में रखा कदम, उद्यमी सोनम जैन ने मुंबई में शुरू करेंगी नया ब्यूटी और लाइफस्टाइल वेंचर

आलोट की बेटी ने लाइफस्टाइल क्षेत्र में रखा कदम, उद्यमी सोनम जैन ने मुंबई में शुरू करेंगी नया ब्यूटी और लाइफस्टाइल वेंचर
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट की बेटी और इंदौर की युवा उद्यमी सोनम जैन ने भारत में ब्यूटी और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करते हुए मुंबई में CoEx Venture, जो एक रणनीतिक कंसल्टिंग और वेंचर बिल्डिंग फर्म है, के साथ एमओयू (MoU) साइन किया है।
सोनम जैन ने कहा, “मेरा लक्ष्य है कि एक प्रमाणिक ब्यूटी मूवमेंट की शुरुआत की जाए — जो नवाचार, आत्मविश्वास और भारतीय मूल्यों पर आधारित हो।”
यह साझेदारी भारत की ब्यूटी और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में स्थानीय नवाचार, समावेशिता और जागरूक फॉर्मुलेशन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।