SGFI मंदसौर जिला स्तरीय शालेय 14,17,19 वर्ष बालक/ बालिका रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन सीतामऊ में हुआ

सीतामऊ- नगर में SGFI जिला स्तरीय शालेय 14,17,19 वर्ष बालक/ बालिका रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन शुभारंभ श्री राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान सीतामऊ में हुआ, दिनांक 06-10- 2025 सोमवार को प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य आतिथ्य सीतामऊ नगर परिषद् सभापति खेल संयोजक विवेक सोनगरा, मचासीन अतिथिगण ब्लॉक शिक्षा विभाग अधिकारी नागूलाल मालवीय, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष हरीश टेलर,वरिष्ठ राधेश्याम सर,वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक टांकवाल, शिक्षक राजीव त्रिपाठी, खेल खिलाड़ी पर्व मराठा खेल शिक्षक मंच कार्यक्रम संचलन नरेंद्रसिंह सिसोदिया, खेल प्रशिक्षक दीक्षा सेन,आदित्य सेठिया शिक्षक जैनुलाअबदीन , शिक्षक हेमंत, जिसमे जिले के सभी विद्यालयों के,खेल शिक्षक, सीतामऊ स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक उपचार टीम, खेल खिलाड़ीगण खेल दर्शकगण उपस्थित रहे, रग्बी जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में सीतामऊ, भानपुरा, गरोठ,मंदसौर, मल्हारगढ़ की टीमें भी आमंत्रित रही, बालक एवं बालिका वर्गों में सीतामऊ ब्लॉक टीम विजेता बनी एवं उपविजेता मंदसौर ब्लॉक टीम रही,कार्यक्रम का आभार खेल शिक्षक नरेन्दसिंह सिसोदिया ने व्यक्त किया।