नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 अक्टूबर 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////

कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने 

ग्राम कमलखेड़ा में 3.50 करोड़ की लागत से नवीन विद्युत ग्रिड निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

नीमच, 06 अक्टूबर 2025, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र के ग्राम कमलखेड़ा में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से नवीन 5 एमबीए 33/11 केवी ग्रिड का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस ग्रिड में 33 केवी 2.0 किलोमीटर लाइन एच-बीम पर, 15 किलोमीटर 33 केवी लाइन पीसीसी पर तथा 1 किलोमीटर 11 केवी लाइन एच-बीम पर एवं 12 किलोमीटर 11 केवी लाइन पीसीसी पर निर्मित की जाएगी।

इस अवसर पर मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि नवीन विद्युत ग्रिड के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 12 ग्रामों के करीब 600 कृषकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रिड प्रारंभ होने से रबी सीजन के दौरान सिंचाई हेतु पर्याप्त वोल्टेज प्राप्त होगा तथा वोल्टेज की समस्या से स्थायी समाधान मिलेगा। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को भी निरंतर और स्थिर विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी।

सुश्री भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

नवीन विद्युत ग्रिड के निर्माण से कमलखेड़ा, पिपलीपाड़ा, भेरूपाड़ा, चैनपुरा, चारणकोपड़ा, उण्डवा, धौलीखली, जुवानपुरा, कालीकराई, सुजनेरा, अम्बापाड़ा और अमलीरेला ग्रामों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।

===============

अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालयीन एवं उत्‍कृष्‍ट छात्रावासों में कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 6 अक्‍टूबर 2025, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार “अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालीयन एवं उत्कृष्ट छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदाय की जाना हैं। महाविद्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास नीमच एवं महाविद्यालय, बालक छात्रा.रामपुरा के छात्रावासों में अंग्रेजी विषय में कोचिंग दिया जाना है, इसके लिये संबंधित कोचिंग शिक्षक को अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर उत्‍तीर्ण आवेदन कर सकते हैं।

बालक उत्कृष्ट छात्रावास नीमच में विज्ञान, अंग्रेजी कक्षा 9वीं एवं 10वीं तथा रसायन एवं गणित कक्षा 11वीं एवं 12वीं में एवं उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मनासा में विज्ञान कक्षा 9वीं एंव 10वीं, भौतिक एवं अंग्रेजी कक्षा 11वीं एवं 12वीं में कोचिंग प्रदाय करने के इच्छुक शिक्षकों से 16 अक्टूबर 2025 तक जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग नीमच में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है। अंतिम तिथि के पश्‍चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेंगा। उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग के लिये कक्षा 9वीं, 10वीं में कोचिंग के लिये संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी स्नातक एवं कक्षा 11वीं व 12वीं में कोचिंग के लिये संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी स्नातकोत्तर अनिवार्य अर्हता है।

============

पंख अभियान के तहत ई-रिक्‍शा का संचालन कर आत्‍मनिर्भर बने बाछडा समुदाय के युवा 

पंख अभियान से आत्‍मनिर्भता की ओर बढ रहे है नीमच के युवा

नीमच 6 अक्‍टूबर 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में संचालित पंख अभियान युवाओं, महिलाओं और बालिकाओं के जीवन में आशा की नई किरण बनकर सामने आया हैं। इस अभियान का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक जीवन से जोड़ना हैं।

हाल ही में अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय के पांच युवाओं को ग्रीनको कंपनी के सहयोग से स्मार्ट ई-रिक्शा उपलब्ध करवाए गए। इससे न केवल उन्हें स्थायी आय का साधन मिला बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का अवसर भी प्राप्त हुआ हैं। पंख अभियान के तहत नेवड के बाछडा समुदाय के युवा विनोद मालवीय, हिंगोरिया के मनीष, दिनेश मालवीय एवं मुकेश को प्रशासन द्वारा सीएमआर मद से ई-रिक्‍शा प्रदान किए गये हैं। अब ये युवा स्‍वयं ई-रिक्‍शा का संचालन कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं। उन्‍हें स्‍वयं का रोजगार मिल गया हैं।

इसके साथ ही पंख अभियान में महिलाओं और बालिकाओं को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। जिले की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बेटियों के लिए छात्रवृत्ति, करियर मार्गदर्शन और कौशल विकास प्रशिक्षण जैसी पहल उन्हें आत्मविश्वास और स्वतंत्रता की दिशा में सशक्त बना रही हैं। वहीं महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्व-सहायता समूह आधारित रोजगार, सिलाई-कढ़ाई, खाद्य प्रसंस्करण और हस्तशिल्प जैसी गतिविधियों से भी जोड़ा जा रहा है। इससे घर-परिवार के साथ-साथ वे आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रही हैं।

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का यह दृष्टिकोण युवाओं, महिलाओं और बालिकाओं को सरकारी योजनाओं तथा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) से जोड़कर उन्हें जीवनयापन के साधन उपलब्ध कराने पर केंद्रित हैं।

विनोद को मिला स्‍वयं का रोजगार – पंख अभियान के तहत प्रशासन द्वारा नेवड़ के युवा विनोद मालवीय को ई-रिक्‍शा उपलब्‍ध कराया गया है। वे ई-रिक्‍शा का संचालन कर अपनी आजीविका चला रहे हैं।

सगरग्राम के बाछड़ा समुदाय के युवा मनीष कुमार को भी किराना दुकान के लिए ऋण उपलब्‍ध करवाया गया है, जिससे वे अपने गांव में सफलतापूर्वक किराना व्‍यवसाय कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गये हैं।

=============

लम्‍पी रोग से बचाव के लिए पशुओं का उपचार करवाएं

पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है टीकाकरण

नीमच 6 अक्‍टूबर 2025, नीमच जिले में गोवंश को लम्पी रोग से बचाव हेतु लगातार टीकाकरण किया जा रहा हैं। वर्ष 2025-26 में जिले को एक लाख 75 हजार लम्पी टिकाद्रव्य प्राप्त हुआ है जिसमें से एक लाख 47 हजार गोवंश का टीकाकरण किया जा चुका है। वर्तमान में टीकाकरण निरंतर कार्य किया जा रहा हैं।

उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि उक्त रोग में शरीर पर गठाने बनना, गले व पांव में सूजन तथा बुखार के लक्षण दिखाई देते है। पशुपालकों को सलाह दी गई है, कि पशुओं को साफ सुथरी जगह में बांधे। मक्खी, मच्छर से बचाने के लिए पशुशाला में धुऐ का प्रयोग करे। पशु के शरीर पर एक दिन छोड़कर नीम का तेल लगाए। उक्‍त रोग मनुष्‍यों को प्रभावित नहीं करता है। यदि पशु में रोग के लक्षण दिखे तो तत्काल उसे पृथक बाँधे और लाक्षणिक उपचार हेतु नजदिकी पशु चिकित्सा विभाग की संस्था प्रभारी से या गौसेवक से सम्पर्क करें। साथ ही 1962 पर कॉल कर चलित पशु चिकित्सा ईकाई से भी उपचार करवाएँ। यदि पशुओं के टीके लगवाने है तो नजदिकी पशु चिकित्सा विभाग की संस्था या गौसेवक से सम्पर्क कर टीकाकरण करवाएँ। नगरीय क्षेत्र में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश के टीकाकरण हेतु नगरी निकाय से समन्वय कर, टीकाकरण किया जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}