नीमचमध्यप्रदेश
इन्दिरा नगर दशहरा उत्सव ऐतिहासिक रूप से रहा सफल, उमड़ा जनसैलाब, 21 फिट रावण के पुतले का हुआ दहन

नई परंपरा की दमदार शुरूआत
हजारों की संख्या में गवाह बने धार्मिक बंधु, स्वांगधारी रहे व देवियों का रूप रहा आकर्षण का केन्द्र

नीमच। मॉर्निंग क्लब इन्दिरा नगर द्वारा गठित मॉ शीतलामाताजी दशहरा उत्सव समिति द्वारा गैस गोदाम खेल मैदान परिसर में आयोजित किये गये एक दिवसीय भव्य दशहरा मेला एवं रावण का पुतला दहन कार्यक्रम ने ऐतिहासिक व भव्य रूप से सफलता प्राप्त की। इस कार्यक्रम की खास और ऐतिहासिक बात यह रही है प्रथम बार आयोजित हुए कार्यक्रम को देखने आये धार्मिक बंधुओं में अति उत्साह देखा गया यहां शाम होते होते हजारों की संख्या में धार्मिक बंधु दशहरा मेले मे पहुंचे। 6 हजार से अधिक धार्मिक बंधु दशहरा मेले में पहुंचे। कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करने हेतु क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान भईजी, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जिला कॉग्रेस के अध्यक्ष तरूण बाहेती, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौपड़ा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजयसिंह चुण्डावत आदि ने उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत समिति के ओम दीवान, विजयसिंह चौहान, मुकेश पोरवाल, जुगल कण्डारा, शौकीन पामेचा, जीवनलाल सिंघवा आदि के द्वारा ओपरणा व बेच लगाकर किया गया।
अतिथियो द्वारा श्रीरामजानकी हनुमान की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कई स्वांगधारियों ने विशेष स्वांग रचकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। स्वांग धारियों में सीनियर जूनियर दो भागों में प्रथम द्वितीय और तृतीय का चयन निर्णायकों की टीम जिसने मीना मनावत, पूर्वा बाहेती, शोभा जैन, अर्चना तिवारी, वंदना जैन के द्वारा किया गया। जिन्हें अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, सज्जन सिंह चौहान, स्वाति चौपड़ा, तरुण बाहेती आदि ने संबोधित किया और दशहरा पर्व की शुभ कामनाएं प्रेषित की।
विधायक दिलीपसिंह परिहार ने पंचमुखी बालाजी मंदिर पर छत के लिए डेढ़ लाख रुपये व मॉर्निंग क्लब को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में सफल और प्रभावी संचालन करते हुए मॉर्निंग क्लब के सदस्य मनीष चांदना (पत्रकार) ने समा बांध दिया। संचालन काफी प्रभावी रहा, संचालन ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। उपस्थित कई लोगों ने संचालन की सराहना की।
मेले को बारी–बारी से सभी अतिथियों ने संबोधित किया। वही इंदिरा नगर स्थित शिव चौक मंदिर परिसर से भगवान श्री राम,जानकी व हनुमान जी के स्वांगधारियों की शोभायात्रा भी बैंड –बाजे के साथ निकली,जो प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मेले में पहुंची। वही मेले में भी छोटे–छोटे बच्चे विभिन्न तरह के स्वांग करके आए थे,साथ ही रंगारंग आतिशबाजी भी मेला देखने आए लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी। मेले में अतिथियों के संबोधन के बीच कालका माता,काल भेरू,लाल भेरू, नील भेरू आदि ने मैदान की परिक्रमा की। तत्पश्चात मेले में अतिथियों ने रावण के पुतले का दहन किया,ओर 5 मिनिट में ही पुतला आतिशबाजी के साथ जलकर खाख हो गया। मेले में आए सभी स्वांगधारियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार हनुमान का स्वांग करके आए रुद्राक्ष शर्मा,द्वितीय महाराणा प्रताप का स्वांग करके आए दक्ष सिंह व तृतीय पुरस्कार राम सीता का स्वांग करके आए नंदनी पाल एवं दक्ष सिंघवा को दिया गया। आपको बता दें कि मॉर्निंग क्लब इंदिरा नगर के सदस्यों द्वारा यह आयोजन पहली बार ही किया गया था,जो पूरी तरह से सफल रहा। मेले में खाने–पीने की दुकानों के साथ ही बच्चों के लिए झूला–चकरी आदि भी लगे थे,जिसका भी बच्चों ओर बढ़ो ने जमकर लुत्फ़ उठाया। रावण दहन में इंदिरा नगर का मैदान चारो ओर से खचाखच रूप से भरा हुआ था,जिसे देख कर यह स्पष्ट रूप से लग रहा था कि मेले में इंदिरा नगर ही नहीं बल्कि आस–पास के क्षेत्र की जनता भी बड़ी संख्या में जुटी है। मेले में मॉर्निंग क्लब के विजय सिंह चौहान, ओम दीवान,मुकेश पोरवाल,निलेश जोशी,जयप्रकाश दलवी,शौकीन पामैचा,जीवनलाल सिंघवा,जुगल कंडारा,योगेश कंडारा,कमल चौधरी,दिनेश पटेल,राजेंद्र मालवीय,कमलेश देतवाल,मनोहर सोनगरा,प्रभुलाल भलवारा,महेंद्र पाल सिंह सिसौदिया, चुन्नीलालजी, गोपाल सिंह सिसोदिया आदि भी पूरी तरह से मेले में व्यवस्था संभाले हुए थे। मेले में हजारों की संख्या में आमजन जुटे थे।
सराहनीय रही पुलिस व्यवस्था,पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी से डटे रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभालीपुलिस प्रशासन भी कार्यक्रम को लेकर गंभीर नजर आया। रविवार को दिन से सीएसपी मैडम व टीआई ने दशहरा स्थल का मौका मुआयना कर सुरक्षा का जायजा लिया।शाम को कार्यक्रम में दोनों पुलिस अधिकारियों की देख रख में पुलिस कर्मियों की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली जिसके चलते कार्यक्रम ऐतिहासिक सफल रहा। पुलिस प्रशासन की सेवा सराहनीय रही। उपस्थित धार्मिक बंधुओं ने पुलिस प्रशासन की सराहना की। मॉर्निंग क्लब ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, पत्रकारगणों व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।