दलौदामंदसौर जिलाराजनीति
दलोदा पुलिस ने रैली में जा रहे ट्रैक्टर को रोका

दलोदा पुलिस ने रैली में जा रहे ट्रैक्टर को रोका

विनोद शर्मा, मुकेश धाकड़, रघुवीर सिंह गुर्जर ,नरसिंह सोलंकी, अंसार भाई मंसूरी मोहनलाल जी डागी शांतिलाल कचरानिया कमलेश धाकड़ पद्मेश सोलंकी देवी लाल मालवीय भेरुलाल विनय सोलंकी प्रकाश ने बताया कि हम आज किसान कांग्रेस एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किसानों को उचित न तो सोयाबीन का भाव मिल रहा और नहीं मुआवजा राशि मिल रहा है कुछ जगह किसानों को मुआवजा राशि मिला तो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर मिला। हम दलोदा से ट्रैक्टर लेकर कलेक्टर भवन मंदसौर जिला में जा रहे थे। दलोदा पुलिस प्रशासन ने लोहे फैक्ट्री के यहां पर ट्रैक्टर को रोक दिया गया और आगे नहीं जाने दिया जिससे नाराज कांग्रेस नेता और किसानों ने वहीं पर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की।