खेल-स्वास्थ्यमंदसौर जिलासीतामऊ

अभिनंदन खेल क्लब के तत्वाधान में मैत्रिक क्रिकेट टुनामेंट मैच का आयोजन किया गया

अभिनंदन खेल क्लब के तत्वाधान में मैत्रिक क्रिकेट टुनामेंट मैच का आयोजन किया गया

सीतामऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर अभिनंदन खेल क्लब के तत्वाधान में श्री राम विद्यालय मैदान परिसर में मैत्रिक क्रिकेट टुनामेंट मैच का आयोजन किया गया

मैत्रिक क्रिकेट टुनामेंट मैच का मुख्य अतिथि संघ कार्यवाह विजय कुमार उमठ नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला संपादक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष हेमंत जैन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तुफान वर्मा, पूर्व जिला मंत्री श्री राजेश गिरोठिया श्रीमती सुनीता पालिवाल सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राठौड़ महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री अंकित पटवा सेवानिवृत्त शिक्षक श्री मुस्तकीम मो अरब योग शिक्षक श्री हिरालाल परमार जगदीश चौहान के अतिथि में भारत माता कि पुजा अर्चना माल्यार्पण कर मैत्रिक क्रिकेट टुनामेंट मैच का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत परिषद और भाजपा मंडल के बिच ट्रांस किया गया। जिसमें नगर परिषद ने ट्रास जीतकर बेटिंग प्रारंभ की।

क्रिकेट टुनामेंट मैच में नगर परिषद कि और से कप्तान श्री मनोज शुक्ला, पुरणदास बैरागी राजेन्द्र राठौड़ विजय गिरोठिया, प्रदीप बैरागी, महेश बैरागी गौरव चौरड़िया रितुराज सिंह राठौर भावेश राव, गजेन्द्र सिंह विवेक सोनगरा दुसरी ओर कप्तान जितेंद्र बामनिया, प्रशांत चतुर्वेदी लखन त्रिवेदी रोहित सोनी पर्व मराठा, घनश्याम राठौर जितेंद्र सिंह तोमर मुकेश चौरड़िया अंकित पटवा रोहित द्विवेदी कपील गिरोठिया आदि खिलाड़ियों के बीच खेला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}