मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 अक्टूबर 2025 सोमवार

////////////////////////

भावांतर भुगतान योजना लागू होने पर जनप्रतिनिधियों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली

मंदसौर 5 अक्टूबर 2025/ किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई भावांतर भुगतान योजना को लेकर मंदसौर में आज जनप्रतिनिधियों और किसानों ने उत्साहपूर्वक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली।

रैली का शुभारंभ गुराड़िया बालाजी से किया गया, जो कृषि उपज मंडी मंदसौर, काबरा पेट्रोल पंप, श्रीकोल्ड चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, बीपीएल चौराहा होते हुए गांधी चौराहे पर संपन्न हुई। मार्ग भर किसानों ने जय घोष करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किसान हितैषी नीतियों की सराहना की।

रैली में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए, जिन्होंने उत्साह और एकता का परिचय देते हुए भावांतर योजना के प्रति विश्वास जताया। किसानों का कहना था कि यह योजना उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करेगी और आर्थिक स्थिरता प्रदान करेगी।

योजना अंतर्गत किसानों का पंजीयन 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर तक किया जाएगा। पंजीयन हेतु 68 सोसायटी स्तर केंद्र, ग्राहक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, एमपी किसान ऐप एवं ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन के लिए किसानों को आधार कार्ड, बी-1 नकल, ई-केवाईसी किया हुआ बैंक खाता, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं समग्र आईडी साथ लाना आवश्यक है।

सोयाबीन खरीदी का कार्य 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक किया जाएगा। योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का उचित भाव मिलने के साथ ही उन्हें बाजार की अस्थिरता से भी राहत मिलेगी।

==================

किसान निर्मला मीणा मुआवजा स्वरूप 18 हजार रुपए प्राप्त हुए

मुआवजा राशि से फिर से खेत में मेहनत करने का हौसला मिला

मंदसौर 5 अक्टूबर 25/ मंदसौर जिले के गरोठ जनपद के ग्राम बोरखेड़ी रेडका की कृषक श्रीमती निर्मला मीणा उन मेहनती किसानों में से हैं, जिनका जीवन पूरी तरह खेत और फसलों से जुड़ा है। इस वर्ष प्राकृतिक आपदा और लगातार अनियमित बारिश के कारण उनकी सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ। खेत में मेहनत और उम्मीद के साथ बोए गए बीज जब पानी में डूब गए, तो निर्मला मीणा के सामने कठिन समय आ खड़ा हुआ।

उन्होंने बताया कि कई दिनों तक परिवार के साथ चिंता में रहीं कि अब आगे की खेती कैसे चलेगी, आने वाले मौसम के लिए बीज और खाद की व्यवस्था कैसे होगी। इसी बीच सरकार द्वारा की गई सर्वे कार्यवाही के बाद उन्हें फसल नुकसान का मुआवजा 18,000 रुपए प्राप्त हुआ।

निर्मला मीणा ने भावुक स्वर में कहा — “सरकार ने जो मुआवजा दिया है, उससे हमें सचमुच बड़ा सहारा मिला है। यह राशि सिर्फ नुकसान की भरपाई नहीं है, बल्कि नई उम्मीद का आधार है। अब हम आने वाली रबी फसल के लिए खाद और बीज ले पाएंगे। जब फसल खराब हुई थी, तो बहुत निराशा थी, लेकिन अब फिर से खेत में मेहनत करने का हौसला मिला है।”

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। इससे किसानों में भरोसा और आत्मविश्वास दोनों बढ़ा है।

निर्मला मीणा की यह कहानी उस हर किसान की आवाज़ है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी मेहनत और उम्मीद से खेती को जिंदा रखे हुए है। मुआवजा राशि उनके लिए केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि नई शुरुआत का संबल बनकर आई है।

============

मंदसौर कृषि उपज मण्डी में हम्माली कार्य हेतु 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

मंदसौर 5 अक्टूबर 25/ कृषि उपज मण्डी समिति मंदसौर के सचिव ने बताया कि मण्डी प्रांगण में किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाई गई कृषि उपज की उतराई, भराई, तुलाई आदि कार्यों के लिए हम्मालों की आवश्यकता है। इस कार्य हेतु इच्छुक एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासी व्यक्ति एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कार्यालयीन समय में कृषि उपज मण्डी समिति, मंदसौर में सीधे भी आवेदन 15 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

समिति द्वारा हम्माली कार्य हेतु अनुज्ञप्ति कार्य की आवश्यकतानुसार “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कृषि उपज मण्डी समिति, मंदसौर से संपर्क किया जा सकता है।

===========

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है

मंदसौर 5 अक्टूबर 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।

यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी समय पर आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य लें।

===================

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 5 अक्टूबर 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}