मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 अक्टूबर 2025 रविवार

////////////////////////////////////

राजकुमार चौधरी ने श्री इच्छापूर्ण महादेव मंदिर निर्माण हेतु 5 लाख रू. की जमीन दान की
 
 मन्दसौर। जनकूपुरा के बेचरजी गली में श्री इच्छापूर्ण महादेव मंदिर निर्माण हेतु  समाजसेवी राजकुमार पिता सोहनलाल चौधरी वर्तमान निवासी अहमदाबाद द्वारा अपनी बेचरजी की गली स्थित अपनी जमीन जिसका वर्तमान मूल्य 5 लाख रू. है मंदिर निर्माण हेतु दान में दी है।
उक्त जानकारी देते हुए श्री इच्छापूर्ण महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने बताया कि दानदाता राजकुमार के पिता श्री सोहनलाल चौधरी ने उक्त जमीन क्रय की थी लेकिन अब पूरा परिवार अहमदाबाद निवास कर रहा है लेकिन उनकी इच्छा थी कि बेचरजी की गली में महादेव का मंदिर बने। मन में यह भाव उत्पन्न होने पर राजकुमार चौधरी ने अपनी स्वेच्छा से मंदिर निर्माण हेतु अपनी उक्त जमीन जिसका क्षेत्रफल करीब 441 वर्गफीट है वह दान दे दी है। इस बाबत् विधिवत उनके द्वारा मंदिर के नाम रजिस्टर्ड दान पत्र भी निष्पादित कराया है। श्री शर्मा ने बताया कि जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा तथा भव्य प्रतिमा विराजित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
कोर्ट प्रांगण स्थित तोपवाले बालाजी मंदिर में समाजसेवी रामकुमार चौधरी के परिवार द्वारा मंदिर समिति अध्यक्ष अरूण शर्मा को दानपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर राजू ओझा, निलेश गर्ग, घनश्याम राठौर, ओम गोयल, राजेश राठौर सहित बेचरजी गली निवासीगण उपस्थित थे।

===========

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में हुआ “स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग” पर विशेष व्याख्यान

मंदसौर 4 अक्टूबर 25/ राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में इतिहास विभाग द्वारा विशेष व्याख्यान एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था — “स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग : सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक सशक्तिकरण”।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे ने की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया, अब हमारा कर्तव्य है कि हम स्वच्छता और स्वदेशी के माध्यम से भारत माता की सच्ची सेवा करें। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और कहा कि स्वच्छता की दिशा में बढ़ाया गया प्रत्येक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में सहायक होगा।

इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. उषा अग्रवाल ने कहा कि प्राचीन भारत आत्मनिर्भरता का प्रतीक था। भारतीय वस्त्र और शिल्पकला विदेशों में प्रसिद्ध थे। मंदसौर के रेशमी वस्त्र भी विदेशों तक जाते थे। आज आवश्यकता है कि हम विदेशी उत्पादों के स्थान पर भारतीय वस्तुएं, तकनीक और संसाधनों को प्राथमिकता दें।

कार्यक्रम में इतिहास विभाग के शोधार्थी श्री जितेंद्र गवारिया ने एक रोचक पी.पी.टी. प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिसमें स्वदेशी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भारतीय व्यापार का स्वर्णिम इतिहास, गांधी जी की आत्मनिर्भरता की राह, और वर्तमान में भारत सरकार के “आत्मनिर्भर भारत” तथा “वोकल फॉर लोकल” अभियानों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अमूल, पतंजलि, फेब इंडिया जैसे सफल स्वदेशी ब्रांड्स की प्रेरक कहानियां भी साझा कीं।

कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के डॉ. शिवकुमार पांडे ने किया तथा आभार प्रदर्शन भी उन्हीं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेश सकवार, सुश्री शबनम खान, शोधार्थी सुधांशु पांडे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

=============

पुलिस पेंशनर्स संघ मध्य प्रदेश ने प्रदेश के 30 जिलों में स्थापना दिवस मनाया

मंदसौर। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार ने बताया कि दिनांक 4 अक्टूबर 2022 को पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश की स्थापना हुई थी तभी से लगातार पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के जिलों में विस्तार करता हुआ आज 30 जिलों में पुलिस पेंशनर संघ कार्य कर रहा है मध्य प्रदेश के जिले नीमच मंदसौर रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर अगर राजगढ़ भोपाल इंदौर धार झाबुआ बड़वानी खरगोन बालाघाट मंडला सिवनी शहडोल छिंदवाड़ा पन्ना छतरपुर निवाड़ी टीकमगढ़ दमोह दतिया भिंड मुरैना ग्वालियर गुना शिवपुरी निवाड़ी अशोक नगर आदि जिलों में सकरी रूप से कार्य कर रहा है विगत 3 वर्षों में संगठन के द्वारा पेंशनर क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और सामाजिक सरोकार के कार्य जैसे नशा मुक्ति पर्यावरण सुधार संबंधी साफ सफाई संबंधी धार्मिक उत्सवों में सहभागिता आदि सामाजिक में भी कार्य किया जा रहे हैं आज दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश का तृतीय स्थापना दिवस उपरोक्त सभी जिलों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
सभी जिलों में 75 वर्ष से ऊपर वृद्ध पुलिस पेंशनर्स का आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया प्रदेश के जिलों में महिला पुलिस पेंशनर्स की भी उपस्थित रही और उनका भी सम्मान किया गया। कार्यक्रमों में हास्य व्यंगों के साथ गीत गजलों का भी आयोजन किया गया और सभी के द्वारा हर्षोल्लास से उपरोक्त आयोजन संपन्न किए गए इसी कार्यक्रम में मंदसौर जिले में प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार के मुख्य अतिथि में होटल जजमान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 75 वर्ष से ऊपर के पेंशनर्स का सम्मान किया गया महिला पेंशनर्स का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव राम रतन दुबे, सचिव एसके मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य राय सिंह यादव मंदसौर जिले में भाग जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे मंदसौर जिले के कोषाध्यक्ष नाहर सिंह सिसोदिया मंदसौर जिले के सचिव लाइक खान वरिष्ठ सदस्य रहीम बाग अमीन साहब वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह तोमर वहीं सदस्य हरेंद्र सिंह सेंगर नवनीत सदस्य शंभू सिंह चुंडावत भारत सिंह सिसोदिया विनोद बृजवानी बालूराम राठौर मालवीय जी सत्येंद्र लाड साहब महिला सदस्य श्रीमती विजयलक्ष्मी मंडोवरा श्रीमती लक्ष्मी प्रजापति अवधेश कुमार मिश्रा आरडी शर्माआदि तमाम सदस्य गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पश्चात भोज का आनंद लिया गया कार्यक्रम में श्री शारदानंद पांडे सबसे वृद्ध पेंशनर 80 वर्ष का पुष्प आहार श्रीफल साल से सम्मान किया गया।

==========

नाटाराम में महिलाओं ने सीखा पानी जांचने का तरीका

मंदसौर 4 अक्टूबर 25/ वर्षाकाल में जलजनित बीमारियों से बचाव एवं पेयजल-स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विशेष जल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में फील्ड टेस्टिंग किट (FTK) से जल गुणवत्ता परीक्षण एवं क्लोरिनेशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस किट से पानी के 10 प्रकार के टेस्ट जैसे पीएच, हार्डनेस, फ्लोराइड आदि की जांच आसानी से की जा सकती है।

अभियान के तहत सीतामऊ विकासखंड के ग्राम नाटाराम में महिलाओं, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों को जल परीक्षण का प्रशिक्षण जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता, श्रीमती नीतू माथुर और अंकित ठाकुर द्वारा दिया गया।

=================

पल्‍स पोलियो अभियान की जिला कार्यबल की बैठक 6 अक्‍टूबर को होगी

मंदसौर 4 अक्टूबर 25 / मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. गोविन्‍द सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि पल्‍स पोलियो अभियान की जिला कार्यबल की बैठक 6 अक्‍टूबर 2025 को दोपहर 11:30 बजे कलेक्‍टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी।

============

अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु 6 अक्टूबर तक करें आवेदन

मंदसौर 4 अक्टूबर 25/ दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के विक्रय हेतु अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि इच्छुक पटाखा विक्रेता 6 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन http://services.mp.gov.in पोर्टल पर जमा किए जा सकेंगे। जिले में दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी विक्रय हेतु जारी की जाने वाली अस्थाई अनुज्ञप्तियाँ 9 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक, कुल 15 दिवस की अवधि के लिए मान्य रहेंगी।

===============

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 4 अक्टूबर 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

==============

गांधी जयंती पर इतिहास विभाग द्वारा विशेष व्याख्यान एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन

मंदसौर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर (म . प्र.)  में सेवा  पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।  इसका  विषय था -“स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग : सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक सशक्तिकरण”।

कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे.एस.दुबे ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडकर मां भारती को आजाद कराया।  अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया अपना एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

डॉ. उषा अग्रवाल विभागाध्यक्ष इतिहास ने कहा कि प्राचीन काल में भारतीय वस्त्र विदेशो में काफी प्रसिद्ध थे। प्राचीन गांव आत्मनिर्भरता के प्रतीक थे। मंदसौर में सुंदर रेशमी वस्र बनाए जाते थे। जो विदेशों में भी भेजें जाते थे वर्तमान में हमारा दायित्व है कि विदेशी कंपनियों के उत्पादों के स्थान पर भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई गई वस्तुओं, तकनीक और संसाधनों को प्राथमिकता दे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी श्री जितेंद्र गवारिया ने रोचक पी. पी. टी. प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिसमें स्वदेशी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भारतीय व्यापार की विस्तृत जानकारी, गांधी जी की स्वदेशी एवं आत्म निर्भरता की राह, वर्तमान में भारत सरकार का आत्म निर्भर अभियान, वोकल फॉर लोकल के साथ बताया कि अमूल, पतंजलि, फेब इंडिया जैसे अनेक स्वदेशी उत्पादों की सक्सेस स्टोरी हमारे समक्ष हैं।

डॉ शिवकुमार पांडे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेश सकवार, सुश्री शबनम खान, शोधार्थी सुधांशु पांडे एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

==

फसल मुआवजा और बीमा की मांग को लेकर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में

6 अक्टूबर को आयोजित “विशाल किसान ट्रैक्टर रैली” की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मंदसौर । किसानों को उचित फसल मुआवजा और फसल बीमा की मांग को लेकर आगामी 6 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किसान कांग्रेस एवं पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा विशाल किसान ट्रैक्टर रैली की व्यापक तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के ब्लॉक अध्यक्षगण, वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान के ब्लॉक प्रभारीगण ने इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया।
इस बैठक में सभी ने एक मत हो कर कहा कि सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे की राशि किसानों के ऊंट के मुंह में जीरे के समान है ।
पूरे जिले में किसानों के खातों प्रयाप्त मुआवजा राशि नही आई है। फसल मुआवजा और फसल बीमा की मांग को लेकर 6 अक्टूबर को आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली को सफल कर किसानों को उनका हक दिया जाए ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि
किसानों की वास्तविक लागत और नुकसान के मान से उचित मुआवजे की मांग के बावजूद, उनके खातों में पहुंची राशि अत्यंत कम और अपर्याप्त होकर ऊँट के मुंह में जीरे वाली कहावत चरितार्थ हुई ।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, वरिष्ठ नेता प्रकाश रातड़िया, राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया,राजेश रघुवंशी,सोमिल नाहटा,मनजीत सिंह टुटेजा, शंकरलाल आंजना, रूपल संचेती सहित जिले के कई नेतागण ने विचार व्यक्त किए । जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ललित चंदेल, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम की तैयारियो लेकर प्रकाश डाला ।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्षगण अनिल शर्मा, वीरेंद्र सिंह हाडा,ओम प्रकाश राठौर,ईश्वर लाल धाकड़,कृपाल सिंह सोलंकी, गोपाल विश्वकर्मा,बसंतीलाल सोलंकी, ब्लॉक प्रभारियों में जगदीश कोठारी, परमेश्वर पाटीदार,दूल्हे सिंह पंवार,तरुण खींची,भुवनेश्वर सिंह,सुरेश ख़चरानियां, सुरेन्द्र कुमावत,विजेश मालेचा ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस बैठक में असगर मेव,शंभूलाल चौहान, राजनारायण लाड़, किशोर सिंह चौहान, तुलसीराम पाटीदार,आसिफ छिपा,लियाकत मेव,वहीद जैदी,राजेश सोलंकी,दिलीप देवड़ा,विजय सिंह सिसोदिया, दीपक धनोतिया,अजीत सिंह शक्तावत,राहुल जेन,केतन तिवारी,हरीश धनोतिया,कालू सिंह राठौर राम लक्ष्मण धाकड़,कालूराम झावा,देवेंद्र जेन,अनिल मुलासिया श्रीमती मीना चौहान आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}