समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 अक्टूबर 2025 सोमवार

भावान्तर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक संपन्न
रतलाम : रविवार, अक्टूबर 5, 2025

सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से कम कीमत पर यदि किसानों की सोयाबीन की उपज बिकती है तो, किसानों को घाटे से उबारने के लिए अंतर की राशि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा भावान्तर योजना प्रारंभ की गई है। आज 5 अक्टूबर को कलेक्टर सभाकक्ष में भावान्तर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। साथ ही कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की तैयारी के संबंध में विभागों की योजनाओं की प्रगति और अन्य प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। बैठक में शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग,कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के किसानों को योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए किसान चौपाल लगाकर किसानों को पंजीयन के बारे में जानकारी दे। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए योजना के संबंध में सभी ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय कार्यालयों, मण्डी तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आईल पेन्ट से दीवार लेखन के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें । किसानों को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी दी जाये ।
========
ग्रामों में दीवार लेखन कर भावांतर योजना की जानकारी की जा रही प्रदर्शित
रतलाम : रविवार, अक्टूबर 5, 2025,

सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से कम कीमत पर यदि किसानों की सोयाबीन की उपज बिकती है तो, किसानों को घाटे से उबारने के लिए अंतर की राशि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा भावान्तर योजना प्रारंभ की गई है। योजना अंतर्गत पंजीयन 3 से 17 अक्टूबर तक किए जा रहे है।
कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह ने भावांतर भुगतान योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सभी ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय कार्यालय , मंडी तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ऑइल पेंट से दीवार लेखन के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर सुश्री सिंह निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत राजाखेड़ी, ग्राम पाताखेड़ी, ग्राम पंचायत सलवानीया जनपद पंचायत सैलाना, ग्राम पंचायत करबलखोरा, जनपद जावरा, ग्राम पाताखेडी, ग्राम मल्लाखेडी, ग्राम भानपुर, ग्राम पंचायत निम्बोदिया, में दीवार लेखन कर किसानों को योजना का उद्देश्य, योजना के लाभ, पंजीयन से संबंध जानकारी एवं योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी जा रही है।
==========
विधायक डॉ पांडेय के प्रयासों से सिविल हॉस्पिटल जावरा में निरंतर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है
रतलाम : रविवार, अक्टूबर 5, 2025,

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जावरा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सुविधाओं का विस्तार होता जा रहा। जिसके फलस्वरूप आसपास के क्षेत्रों के आमजन उपचार के लिए बड़ी संख्या में जावरा पहुँच रहे। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रयासों से स्थापित डायलिसिस सेंटर पर गत दो वर्षों में 4338 मरीजों की डायलिसिस की गई।
सिविल हॉस्पिटल जावरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन एवं सिविल हॉस्पिटल जावरा प्रभारी डॉ दीपक पालड़ीया के निर्देशन में सफलतम तरीके से डायलिसिस सेंटर संचालित किया जा रहा है। प्रभारी सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि 15 सितंबर को विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया था। वर्तमान में चार मशीनों पर डायलिसिस सेवाएं मरीजों को दी जा रही है, इसके पहले डायलिसिस हेतु मरीजों को दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता था । अब सारी सुविधाये सिविल हॉस्पिटल जावरा में निःशुल्क मिल रही है। निजी डायलिसिस सेंटर पर एक बार डायलिसिस सेवा के 1500 से 2000 हजार रुपए तक लगते थे। रोगी भावना, श्याम बाई ने बताया कि पहले दूसरे शहर जाना पड़ता था।पैसा, समय दोनों काफी खर्च होते थे तथा एक अटेंडर को भी साथ ले जाना पड़ता था, अब सारी सुविधाये विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रयासों से सिविल हॉस्पिटल जावरा में ही मिल रही है। इस वर्ष अप्रैल से सितंबर तक 1541 मरीजों हुआ है। डायलिसिस यूनिट इंचार्ज श्रीराम बोडाना, दशरथ सोलंकी टेकनीशियन, दीपिका माली, स्टॉफ नर्स, लखन चावरे, द्वारा की जा रही है। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने शासन स्तर पर पत्र लिख कर दो ओर डायलिसिस मशीनों की मांग की है।
==========
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान अंतर्गत पशुपालकों से ग्रह भेट कर जागरूक किया जा रहा
रतलाम : रविवार, अक्टूबर 5, 2025,
मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान” प्रारम्भ हो चुका है l प्रदेश में दुग्धोत्पादन को दोगुना करने हेतु शासन द्वारा इस महत्वाकांक्षी अभियान को 3 चरण में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अभियान अन्तर्गत पशुपालन विभाग के अमले एवं मैत्री कार्यकर्ताओं द्वारा पशुपालक को गृह भेट देकर पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं पशु प्रजनन (नस्ल सुधार) हेतु जागरूक किया जा रहा है।
उक्त अभियान के प्रथम चरण अंतर्गत 10 या 10 से अधिक गाय/भैंस वंश के पशु पालक को सम्मिलित किया गया है। इस चरण का शुभारम्भ 2 अक्टूबर से ग्रामसभाओं में ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान कर किया गया एवं 3 अक्टूबर से सेवाएं प्रदान करने हेतु गृह भेट की जा रही है। इस अभियान में प्रदेश के सांसद, मंत्रीगण एवं विधायक गणों की सक्रिय सहभागिता है l विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरा लाल डामोर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में पशु पालको से गृह भेंट की गई ।
इस संदर्भ में रतलाम जिले में प्रथम चरण में दस या दस से अधिक गोवंश एवं भैंस वंश रखने वाले पशुपालकों से 1242 ग्राम एवं वार्ड में अभियान में संलग्न सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी एवं मैत्री घर घर जाकर पशुपालकों से बात कर रहे हैंl