नीमचमध्यप्रदेश

कबीर वाणी से गूंजा किलेश्वर महादेव परिसर ,आनन्दो ग्रुप के मंच पर हुई प्रेरणादायक प्रस्तुति

कबीर वाणी से गूंजा किलेश्वर महादेव परिसर ,आनन्दो ग्रुप के मंच पर हुई प्रेरणादायक प्रस्तुति

नीमच, निप्र। रविवार सुबह शहर के प्रसिद्ध किलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आध्यात्मिक वातावरण तब और पवित्र हो उठा, जब कबीर पंथी पीरू दास एवं उनके सहायक बबलू दास ने संत कबीरदास जी की अमर वाणी पर आधारित प्रेरणादायक भजन व दोहों की सुंदर व भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
संत कबीरदास जी (15वीं शताब्दी) भारतीय संत परंपरा के ऐसे महामानव थे जिन्होंने सत्य, प्रेम, समानता और मानवता का संदेश दिया। उनके दोहों में ज्ञान, भक्ति और जीवन की सादगी का अमूल्य दर्शन मिलता है। इन्हीं उपदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पीरू दास व बबलू दास कर रहे हैं।
यह आयोजन आध्यात्मिक व योगाभ्यास के क्षेत्र में अग्रणी ग्रुप ‘आनन्दो’ के मंच पर हुआ। आयोजन के मुख्य सूत्रधार आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ. दीपक सिंहल की प्रेरणा से दोनों कलाकार नीमच आए और भजनों के माध्यम से समाज में कबीर के संदेश सत्य बोलो, प्रेम करो और सेवा भाव रखो का प्रसार किया।
कार्यक्रम के दौरान आनन्दो परिवार के रवि दुआ, योगेश गोयल, सन्दीप बंसल, मनोज खिन्दावत, कमल लखेरा, अमित एरन सहित लगभग 30 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने भजनों का भरपूर आनंद व आध्यात्मिक लुत्फ उठाया। उक्त जानकारी विवेक खण्डेलवाल सोनू ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}