नीमचमध्यप्रदेश

भादवामाता, मोडीमाता और आंवरीमाता मंदिर में निःशुल्क दर्द निवारण शिविर सपन्न

भादवामाता, मोडीमाता और आंवरीमाता मंदिर में निःशुल्क दर्द निवारण शिविर सम्पन्न
नीमच। मालवा की वैश्णोदेवी महामाया भादवामाता, आरोग्यस्थल मोडीमाताजी एवं आंवरीमाता आस्था का प्रमुख केंद्र होने के साथ-साथ नवरात्रि में स्वास्थ्य सेवा का भी प्रेरणास्रोत बना। दूर-दूर से श्रद्धालु मनोकामनापूर्ति, स्वास्थ्यलाभ एवं दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं, जिन्हें दर्शन के साथ निःशुल्क इलाज (दर्द निवारण) भी मिला।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष प्रदीप राव मराठा ने बताया कि तीनों ही स्थानों पर नवरात्रि में पुष्पक कर्मवीर सेवा संगठन टीम के सौजन्य से निःशुल्क दर्द निवारण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लकवा पीड़ित रोगियों को थेरेपी सेवा निःशुल्क दी गई। लकवाग्रस्त पीडित रोगियों को निःस्वार्थ चिकित्सा सेवा प्रदान करने पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा संस्था की इस पहल को आस्था के साथ जनसेवा का सुंदर उदाहरण निरूपित किया और संस्था पुष्पक कर्मवीर सेवा संगठन को सम्मानित किया गया।
आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी डॉ.मनोजकुमार शर्मा तकनीक द्वारा निःशुल्क दर्द निवारण शिविर में लोगों को सेहतमंद रहने की बात बताई। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों को सर्वाइकल, कमर दर्द की समस्या में राहत देने का प्रयास किया गया। मरीजों को बताया कि आजकल लोग दवाइयों के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी की ओर रुख कर रहे हैं। यह न केवल कम खर्चीला होता है, बल्कि इसके दुष्प्रभाव की आशंका न के बराबर होती है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ लोगों को रीढ़ की हड्डी का दर्द परेशान करने लगता है। शिविर खासतौर पर बुजुर्ग मरीजों को आसानी से बीमारी के लिए बेहतर परामर्श मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}