मुआवजा राशि ऊंट के मुंह में जीरें के समान – पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष टूटेजा

मुआवजा राशि ऊंट के मुंह में जीरें के समान – पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष टूटेजा
मंदसौर। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों के खातों में बिगढी हुई फसलों को लेकर मुआवजा राशि दी लेकिन यह राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
उक्त बात कहते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनजीतसिंह टूटेजा ने कहा कि किसानों की सोयाबीन की फसल पीला मोजेक रोग के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई है स्थिति यह है कि एक बीघा में एक बोरी सोयाबीन का उत्पादन भी नहीं हो पाया है जबकि सामान्यत: एक बीघा में 4 से 5 बोरी आराम से निकल जाती है। ऐसे में जहां अच्छी फसल होने पर एक बीघा में किसान को उत्पादन से 20 से 25 हजार रुपए की आमदानी होती है ऐसे में मुआवजा प्रति बीघा के मान से 400 से 700 रुपए तक ही दिया गया है इससे किसानों का कोई भला नहीं होने वाला है।
श्री टूटेजा ने कहा कि और यह भी देखने में आया कि अभी भी कई किसान जो बडी संख्या में वह तो इस मुआवजे से वंचित ही रह गये है। आपने कहा कि भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर सबके सामने आया है। कांग्रेस की सरकार के समय में कमलनाथ जी ने बिना सर्वे भरपूर मुआवजा दिया था। लेकिन मोहन यादव की सरकार ने एक बार फिर किसानों के साथ छलावा किया है। भावांतर योजना के नाम से एक बार फिर सरकार किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
श्री टूटेजा ने कहा कि किसानों की लडाई और किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए जिला कांग्रेस के तत्वावधान में जिला किसान कांग्रेस और पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा 6 अक्टूंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जायेगा और किसानों को उचित मुआवजा मिले इसकी मांग की जायेगी।