सब इंसपेक्टर नितिन कुमावत निलंबित, मंदसौर सिटी कोतवाली में पदस्थ थे ?

सब इंसपेक्टर नितिन कुमावत निलंबित, मंदसौर सिटी कोतवाली में पदस्थ थे ?
मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने सिटी कोतवाली मंदसौर में पदस्थ उप निरीक्षक नितिन कुमावत को निलंबित कर दिया है,उप निरीक्षक ने नई आबादी थाने में पदस्थ रहते हुए 6 क्विंटल डोडा के मामले में फरार तस्कर प्रकाश पाटीदार बालागुड़ा व उमराव से लाखों रुपए लेने की बात सामने आई है,जब यह डोडा पिपलियामंडी पुलिस ने जुलाई महीने में पकड़ा था तब भी एसआई कुमावत पिपलियामंडी थाने में थे इसके बाद लाइन अटैच कर दिया था, डोडाचूरा की यह फ़ाइल नई आबादी थाने में भेजी थी, क़ुछ महीने बाद एसआई नितिन कुमावत ने नई आबादी थाने में पोस्टिंग करवा ली थी, उस दौरान तस्कर प्रकाश व उमराव से फरार रहने देने के बदले डीलिंग कर डाली, पिछले दिनों प्रकाश पाटीदार को पकड़ा और पूछताछ की गई तो उसने यह खुलासा पुलिस अधीक्षक के सामने किया, फिर एसपी ने निलंबित कर दिया.
मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में फरार तस्कर प्रकाश पाटीदार की उपस्थिति को लेकर वीडियो वायरल हुए थे, वीडियो में तस्कर जनप्रतिनिधियों के साथ खुलेआम देखा गया, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रकाश पाटीदार को गिरफ्तार किया था, क़ुछ दिन बाद उमराव को भी पकड़ा था |