मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 अक्टूबर 2025 शनिवार

17 अक्टूबर तक किसान चौपाल लगाये- कलेक्टर सुश्री सिंह भावान्तर योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से कम कीमत पर यदि किसानों की सोयाबीन की उपज बिकती है तो,किसानों को घाटे से उबारने के लिए अंतर की राशि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जाएगी । इसके लिए सरकार द्वारा भावान्तर योजना प्रारंभ की गई है ।

जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने।योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए योजना के संबंध में ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों कार्यालयों, मण्डी तथा कलेक्टर कार्यालय में आईल पेन्ट से जानकारी प्रदर्शित करवाने । जिले के किसानों को योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए 17 अक्टूबर तक किसान चौपाल लगाने एवं भावान्तर योजना मे 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के मध्य  शत प्रतिशत किसानों के पंजीयन करवाने के निर्देश कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में भावान्तर योजना की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर सुश्री सिंह ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में व्यापारियों एवं मण्डी प्रबंधकों  की बैठक लेकर योजना के बारे में जानकारी देने एवं शासन के निर्देशो से अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया।

किसानों को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी भेजने के निर्देश दिए।

==============

मोटराईज ट्राई साइकिल / सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम 4 अक्टूबर को

भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत मोटराईज ट्रायसाइकिल /सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम  मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में  4 अक्टूबर को रंगोली परिसर मित्र निवास रोड़ गीता मंदिर के पास प्रातः 11 बजे से आयोजित  किया जाएगा। सहायक उपकरणों हेतु एलिम्को उज्जैन द्वारा मोटराईज ट्राईसाइकिल हेतु जिले के कुल 68 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया है ।

============

नवीन सदस्यों की ईकेवायसी अनिवार्य

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों को माह सितंबर का राशन पीओएस मशीन पर बायोमेट्रिक सत्यापन उपरांत वितरण किया जा रहा है। अब तक जिले में 91.42 प्रतिशत परिवारों को राशन वितरण किया जा चुका है। माह सितंबर का राशन प्राप्त करने से शेष रहे पात्र परिवार माह अक्टूबर में उचित मूल्य दुकानों से सितंबर माह का राशन 05 अक्टूबर तक प्राप्त कर ले।

पात्र परिवार के ईकेवायसी से अब तक शेष रहे सदस्यों की ईकेवायसी अनिवार्यतः कराए। राशन मित्र पोर्टल पर जोड़ें गए समस्त नवीन परिवारों के सभी सदस्यों एवं पुराने परिवारों में जुडे नए सदस्यों से खाद्य विभाग अपील करता है कि वे तत्काल अपनी समीपस्थ राशन दुकान पर जाकर अपने सदस्यों की ईकेवायसी करवायें, जिससे उनकी पात्रता पोर्टल पर प्रदर्शित होकर उन्हें राशन प्राप्त होने लगे।

ऐसे नवीन परिवारों एवं पुराने परिवारों में जुड़े नवीन सदस्यों की सूची दुकानों एवं स्थानीय निकायों पर उपलब्ध है।

==========

सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के 15065 कृषकों को राहत राशि अंतरित

प्रदेश के जिलों में मानसून काल में प्राकृतिक आपदा/कीट व्याधि/पीला मोजैक/अतिवृष्टि आदि से हुई फसल क्षति हेतु प्रभावितों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 3 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल क्लिक से राहत राशि अंतरण एवं हितग्राहियों से चर्चा की गई है। फसल क्षति के लिए रतलाम जिले में कुल 15065 कृषकों को 142422010 रुपये सिंगल क्लिक से बैंक खातों में अंतरित किए गये। कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, विधायक जावरा श्री राजेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, अधीक्षक भू अभिलेख श्री मालवीय सहित जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रतलाम जिले के सैलाना के किसान  प्रहलाद जी एवं लाखन सिंह पंवार ग्राम सेजावता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई ।जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}