मंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा नगर में गरबा मंडल पर सांसद गुप्ता व सुवासरा विधायक डंग ने गरबा नृत्य कर सभी को शुभकामनाएं दी

सुवासरा नगर में गरबा मंडल पर सांसद गुप्ता व सुवासरा विधायक डंग ने गरबा नृत्य कर सभी को शुभकामनाएं दी

 

पंकज बैरागी

सुवासरा- नगर में स्थानीय गणपति चौराहा चिंताहरण गणेश मंदिर व स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित शासकीय 52 क्वार्टर बंगले के ठीक सामने शीतला माता मंदिर प्रांगण में नवज्योति गरबा मंडल एवं जय माता दी गरबा मंडल में मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता दोनों ही गरबामंडलों में जाकर मां दुर्गा की आरती में सम्मिलित हुए वहीं उन्होंने दोनों गरबा मंडलों में अपने उद्गम उद्बोधन में कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के दिशा निर्देश अनुसार व भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार भाजपा सरकार द्वारा पवित्र त्यौहार दीपावली के पूर्व नवरात्रि में अंगने में वस्तुओं पर ऐतिहासिक छूट प्रदान कर देश की जनता का व्यापार करने वाले बांधों को जबरदस्त लाभ प्रदान किया गया है व्यापार दृष्टिकोण से सभी व्यापारियों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है वहीं बाजारों में नवरात्रि एवं दीपावली के पावन पर्व पर रौनक बनी हुई है ऐसी सेवा आम जनता के फायदे को लेकर निरंतर व्यापारिक संस्थानों पर जाकर व्यापारिक और खरीददारों के रूप में जनता के सम्मान करने हेतु केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय से देश अर्थव्यवस्था में आ रही मजबूती के बारे में बहुत ही जन जागरण कार्य कर रही हैं वही इलेक्ट्रॉनिक मार्केट कपड़ा मार्केट बर्तन बाजार जीएसटी से मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा की उपभोक्ता से भी चर्चा करते हुए कहा कि हम एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं जहां जीएसटी सुधार हमारा व्यापार को और भी सरल और पारदर्शिता बनी रही है नेक्स्ट जैन जीएसटी के साथ हमारा उद्देश्य व्यापार की ओर भी संगम बनता है ताकि आप अपने व्यापार को नई ऊंचाइयों तक छुए और ले जा सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार व्यापार सरल और पारदर्शी का बनाना है इसलिए व्यापार को कोई प्रकार का लाभ हो सके यह जीएसटी में कसौटी से व्यापार का लाभ को जीएसटी रिफंड प्रति भी सरल हो जीएसटी सुधार व्यापार करने में सरलता आई है जिससे आप सभी व्यापारियों का अपना व्यवसाय बढ़ाने की मदद मिल रही है जीएसटी आत्मनिर्भर भारत के सकल पी को बोल दे रहे हैं इसलिए देश अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और जीएसटी सुधार स्वदेशी उत्पादन और भी बढ़ावा मिल रहा है जिस पर हमारा देश अर्थव्यवस्था के मजबूती करने में मदद मिलेगी हम सब मिलकर नेक्स्ट दिए जीएसटी का लाभ उठाएं और अपने व्यापार को नई ऊंचाई तक ले जाएं हमें अपने देश अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत संकल्प को पूरा करने का योगदान चाहिए यह बात सुवासरा नगर के दोनों ही गरबा मंडलों में यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कही

वही कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह,जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार,पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी,भाजपा मंडल के अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदीया सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमावत वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रामगोपाल काला पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान मंडल उपाध्यक्ष अभय जैन मंडल महामंत्री श्याम सिंह देवड़ा मंडल महामंत्री गोपाल मेहर सभाप्रतिनिधि महेश धनोतिया प्रकाश जायसवाल नानू पार्षद वीरेंद्र जैन रामगोपाल सनन अगर आलोट विधानसभा विस्तार प्रचारक शंभूलाल मेहर पटेल सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बलराम परिहार सुवासरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मगनलाल सूर्यवंशी सुवासरा नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता सुरेश गुप्ता दिनेश गुप्ता दीपक सोनी भाजपा के नेता परमजीत सिंह घोड़ा डाबला देवल ग्राम पंचायत के सरपंच जीएस पटेल श्याम मुनिया सुधीर खुराना पंकज काला मनीष काला रिंकू सोनी राहुल व्यास श्रीमती संगीता काला श्रीमती गंगा जैन श्रीमती अर्चना रतनावत श्रीमती मधुबाला नीमा श्रीमती सुमित्रा दानगढ़ सुश्री स्नेहा पमनानी श्रीमती अर्चना मुजावदिया श्रीमती संगीता जयसवाल श्रीमती अर्चना रतनावत श्रीमती उषा सेठिया श्रीमती साधना राठौर श्रीमती वर्षा गुप्ता श्रीमती राधा धनोतिया श्रीमती नीलम धनोतिया श्रीमती ज्योति सोनी श्रीमती संगीता धनोतिया श्रीमती पल्लवी सोनी सुश्री राधिका शर्मा सुश्री शिवानी शर्मा नव ज्योति गरबा मंडल की कोरियरग्राफर मिताली भावसार मंदसौर का नव ज्योति गरबा मंडल पर विशेष मनमोहन आकर्षित उनके द्वारा आस्था का केंद्र बना हुआ है निश्चित तौर पर यह हमारे लिए एक गौरव की बात है वही उक्तआशय की जानकारी जय माता दी गरबा मंडल एवं नवज्योति गरबा मंडल के उमेश सोनी आशीष रतनावत राजेंद्र सकलेचा नागेश्वर वेद संजय डपकराआदित्य जैन रामधनोतिया महेश धनोतिया ने पवन मुनिया ने एक्सप्रेस नोट के माध्यम से यह जानकारी दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}