पूज्य मुनिश्री के चरणों में पहुंच कर मनाया शताब्दी वर्ष महोत्सव

सिंगोली – (मुकेश जैन ) सिंगोली राजस्थान के हाडोती प्रान्त के काशी के नाम से प्रख्यात देवपुरा बुन्दी मे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावित शिष्य पूज्य मुनिश्री वैराग्य सागर जी महाराज व मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज के सानिध्य में चारित्र चक्रवर्ती श्री शान्तिसागर जी महाराज का शताब्दी वर्ष महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है 4 अक्टूबर शनिवार को प्रातः काल 8 बजे से श्री शान्तिसागर सभा मण्डपम देवपुरा बुन्दी में आचार्य श्री का भव्य अर्घ समर्पण सिंगोली समाजजनों को प्राप्त हुआ समाज के पारस ठोला व मुकेश धानोत्या ने बताया कि चारित्र चक्रवर्ती श्री शान्तिसागर जी महाराज का अर्घ समर्पण करने का सोभाग्य व पूज्य मुनिश्री ससघ का प्राद प्रक्षालन करने का भी समाजजनों को सोभाग्य प्राप्त हुआ वही समाजजनों का देवपुरा समाज द्वारा तिलक पगड़ी व दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया वही सायं काल महा आरती करने का सोभाग्य मेवाड़ प्रान्त को प्राप्त हुआ इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष भरत ठोला महामंत्री पारस साकुण्या उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठोला पारस ठोला मुकेश धानोत्या निर्मल साकुण्या तेजमल मोहिवाल हितेश ठग अभिषेक ठोला व बडी संख्या में महिलाएं व पुरुष वर्ग आदी समाजजन उपस्थित थे