नीमच नगर में आरएसएस का निकला पथ संचलन में , पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ समाजसेवकों गणमान्य जनो ने किया स्वागत

नीमच नगर में आरएसएस का निकला पथ संचलन में , पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ समाजसेवकों गणमान्य जनो ने किया स्वागत
नीमच। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वें स्थापना दिवस 02 अक्टूबर रविवार को पथ संचलन हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक-2 से प्रारंभ हुआ। संचलन कमल चौक, फव्वारा चौक, बस स्टैंड, मूलचंद मार्ग, अग्रसेन वाटिका, जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, नायका गली, भारत माता चौराहा, एलआईसी रोड और अंबेडकर मार्ग से होता हुआ पुनः स्कूल ग्राउंड पर संपन्न हुआ। इस दौरान “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
शहर के सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रमुखों पदाधिकारी गणों समाजसेवको जनप्रतिनिधि गणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। विशेष रूप से भारत माता चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व मालवा प्रांत के संघ व्यवस्थापक बलवंत हाड़ा ने स्वयंसेवकों को बौद्धिक मार्गदर्शन दिया। मंच पर संघ संचालक सतीश खंडेलवाल, अनिल जैन और प्रवीण घोष की उपस्थिति रही। परंपरा अनुसार ध्वज प्रणाम और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।