
नीमच
आम आदमी पार्टी जिला इकाई की ओर से नीमच जिले में जिस प्रकार से सरकार द्वारा मुआवजा की घोषणा की गई उसका पूरजोर विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन अग्रवाल और
जिला अध्यक्ष विनोद पवार के सानिध्य में जिला मीडिया प्रभारी रमेश गुर्जर द्वारा प्रेस नोट जारी बताया गया कि अल्फा वर्षा के कारण किसने की सोयाबीन में दाने रहे छोटे जिस पश्चात तत्काल अतिवृष्टि से नहीं बढ़ पाए जिसको पीला मौजा के नाम से सरकार किसानों को गुमराह कर फूल मुआवजा और बीमा नहीं देने के बजाय जिसमें बड़े किसानों को 7300 छोटे किसानों को₹8000 प्रति हेक्टर के हिसाब से मुआवजा राशि वितरित की जो ऊंट के मुंह में जरा है किसान के सोयाबीन 50 किलो बीघा निकल रही है और₹1500 मुआवजे के 700 रु भावांतर के और 2029 में आने वाले फसल बीमा 1400रुपए मान लिया जाए तो कहां जाए किसान आम आदमी पार्टी जिला इकाई इसका पूरजोर और विरोध करती है और किसने खेत में₹20000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजे की मांग करती है प्रशासन और शासन ने इसे 80% नुकसान माना तो मुआवजा 40 परसेंट क्यों आम आदमी पार्टी की ओर से किसानों के बीच जाकर पूरे जिले में किसानों के समर्थन से आम आदमी पार्टी पूरजोर विरोध करते हुए इसके लिए धरना प्रदर्शन करेगी और किसानों के समर्थन में हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी जिस प्रकार आम आदमी पार्टी के बैनर तले 2021-22 का फसल बीमा आम आदमी पार्टी की जागृति से पूरे प्रदेश में नीमच मंदसौर दिलाया उसी हिसाब से जिले में किसानों को दिलाने के लिए अग्रसर प्रयास करते हुए गौर निंदा करते हुए किसानों के समर्थन में तत्पर रहेगी और आगे भी आंदोलन करेगी जिस प्रकार सरकार द्वारा नवरात्रि के त्यौहार में गौ मांस को टैक्स फ्री किया इस प्रकार किसान हित में प्रदेश सरकार किसान परिवार मैं आने वाली सभी वस्तुएं को टैक्स फ्री कर 2000 प्रतिशत गो मांस पर लगा जाए