जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना में विद्यालय प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना में विद्यालय प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
लदुना। जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना में बुधवार को मन्दसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार, एसडीएम सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग, सांसद प्रतिनिधि श्री दीपक राठौर, नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्री हरिशंकर रेंगर एवं पालकगण श्री हरीश पाटीदार व देवकन्या परिहार, श्री प्रभांशु कुमार मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ, श्री जीवन माथुर सीएमओ नगर पंचायत सीतामऊ सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना में संचालित कार्यकम, शिक्षा एवं अन्य कार्यकमों की जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गई तथा आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विद्यालय के छात्रों के साथ संवाद कर प्रोत्साहित किया। विद्यालय की अन्य समस्याएं जैसे जल, टॉयलेट, बिजली आदि की समस्याओं पर कलेक्टर महोदया द्वारा संज्ञान लेते हुए निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया।
============