समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 03 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा कला पर स्वच्छता उत्सव आयोजित
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025,

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी आलोट डॉ. देवेंद्र मोर्य ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा कला पर स्वच्छता उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ द्वारा संस्था परिसर में साफ सफाई की गई।
============
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धराड़ में शिविर आयोजित
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025,

सेवा पखवाडा अंतर्गत प्राथमिक स्वस्थ केंद्र धराड़ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान किया गया।
============
सिविल अस्पताल आलोट में स्वच्छता उत्सव सम्पन्न
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025,

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज 2 अक्टूबर को विकासखंड स्तर पर सिविल हॉस्पिटल आलोट में सफाई मित्रों का सम्मान किया गया एवं संस्था परिसर में साफ सफाई की गई। कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र मोर्य, मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल डॉक्टर अनुष्का धनोतिया एवं सफाई मित्रों सहित समस्त स्टाफ द्वारा संस्था परिसर में साफ सफाई की गई।
================
गाँधी जयंती पर ग्राम लूनी के खेल मैदान की हुई सफाई
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025,

गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत रतलाम (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)द्वारा ग्राम लूनी में गांधी जयंती मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गांधी के चित्र मालयार्पण कर किया गया।
मेरा युवा भारत के युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत लूनी खेल मैदान व पंचायत भवन की साफ सफाई की गई । साथ ही लुनी माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत लूनी के सरपंच सतीश बोडाना , पूर्व जनपद सदस्य चंद्रलाल सूर्यवंशी, जिद्दी बना, रोजगार सहायक संजय परमार, आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा थे। कार्यक्रम में स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल सत्यनारायण, द्वितीय स्थान भावना पवार मेघपुर, तृतीय स्थान काजल कुंवर प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी शंभू लाल, द्वितीय स्थान दुर्गेश कुमारी, तृतीय स्थान आराधना सत्यनारायण प्राप्त किया एवंचित्रकला प्रतियोगिता प्रथम स्थान दीपिका, द्वितीय स्थान भावना,तृतीय स्थान हुकम सिंह सिसोदिया रहे। कार्यक्रम का संचालन गोकुल सिंह चौहान एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक दुर्गा शंकर मॉयल द्वारा किया गया।
===========
2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यशाला आयोजित
रतलाम : गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025,

महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा गुलाब चक्कर रतलाम में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी, पतंजलि युवा भारत के प्रदेश प्रभारी श्री प्रेम पुनिया, आरोग्य भारती महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. निर्मला डांगी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से बी.के. सीमा दीदी, हार्टफुलनेस संस्था जिला समन्वयक श्री नीलेश शुक्ला, गायत्री परिवार मोटिवेशनल स्पीकर श्री विकास सेवाल, जिला तंबाकू नियंत्रण समिति सदस्य श्री अशोक अग्रवाल, आर्ट ऑफ लिविंग से श्री राजेश सोलंकी तथा नशा मुक्त भारत अभियान के नोडल अधिकारी व जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में श्री गोविंद काकानी ने स्वास्थ्य और नशामुक्त जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री प्रेम पुनिया ने पतंजलि के योग और प्राणायाम से नशा मुक्ति की दिशा में मिल रहे सकारात्मक परिणाम साझा किए। डॉ. निर्मला डांगी ने नशे से जुड़ी बीमारियों और मानसिक प्रभावों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाया। सुश्री बी.के. सीमा दीदी ने कहा कि जब मन और आत्मा शुद्ध व सशक्त होती है, तब नशे जैसी बुराइयाँ स्वतः ही दूर हो जाती हैं। श्री नीलेश शुक्ला ने हार्टफुलनेस ध्यान के माध्यम से आत्म-संयम और आंतरिक शांति के लाभ बताए। श्री विकास सेवाल ने गायत्री परिवार की युवा पीढ़ी में जागरूकता फैलाने की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। श्री अशोक अग्रवाल ने तंबाकू नियंत्रण समिति की पहल और उसकी उपलब्धियों का उल्लेख किया। श्री राजेश सोलंकी ने आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन जीने के उपाय बताए। वहीं श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने नशा मुक्त भारत अभियान की दिशा में जिले में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करना है। कार्यक्रम में सभी उपस्थितजन ने मद्य निषेध की सामूहिक शपथ ग्रहण की।कार्यक्रम के दौरान “अहमियत” फिल्म के निर्माता श्री कमलेश पाटीदार के निर्देशन में नशामुक्ति पर केन्द्रित शॉर्ट मूवी का फिल्मांकन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि के जिला प्रभारी श्री विशाल वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य तथा समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
==============