मंदसौर जिलारतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 02 अक्टूबर 2025 गुरुवार

2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा का होगा आयोजन

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन “विलेज एक्सन प्लान “ एवं “विलेज विजन 2030“ के प्रस्तुतीकरण और अनुमोदन के उद्देश्य से होगा । मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम विकास की दिशा में सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना तथा योजनाओं की पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित करना है। जिले में चयनित 339 ग्रामो के   ग्रामवासी एवं शासकीय सेवक उपस्थित रहेंगे ।

============

तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला संपन्न

मध्य प्रदेश शासन के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन रतलाम, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्रय हेतु 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक 3 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का आयोजन सजन प्रभा हॉल अजंता पैलेस में किया गया। मेले का समापन दिनांक 1 अक्टूबर को किया गया। मेले में 25 स्व सहायता समूहों की 32 समूह सदस्यों द्वारा नमकीन, मिक्सचर,चिप्स,फरियाली, भगवान की पोशाक, जैविक सिंदूर, पापड़, सेनेटरी पेड, वर्मी खाद, जैविक खाद लिक्विड क्रॉप बूस्टर, ब्लॉक प्रिंट बेड शीट, रेशम चूड़ी, रुई बाती, दाल ( तुअर, उड़द, मूंग,चना),मक्का का आटा,दलिया ,झूमर, फैंसी झाड़ू, मोमबत्ती, मसाले( हल्दी,धनिया,मिर्च), साबुत जीरा,आचार(आम,लहसुन,मिर्च) , थाई अमरूद आदि उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय का कार्य किया गया।

3 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले में 175 से अधिक महिला उद्यमियों द्वारा शुभारंभ एवं मेले में भागीदारी की एवं नवीन उद्यम स्थापना हेतु उद्यमियों से चर्चा की । सेनेटरी पैड, पोशाक,नमकीन,जैविक खाद एवं मसालों हेतु थोक विक्रेताओ से सामग्री क्रय करने हेतु समूह उद्यमियों से संपर्क किया। आजीविका फ्रेश मेले में उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री मंगल सिंह डोडवे के द्वारा 9 महिला उद्यमियों के प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना क्रेडिट लिंक स्कीम अंतर्गत आवेदन हेतु साक्षात्कार कर चिन्हित किया।

===========

मेरा युवा भारत द्वारा वृद्धाआश्रम बीड़ियाखेड़ी में वृद्धजन दिवस मनाया गया

वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेरा युवा भारत के युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वृद्धाआश्रम बीड़ियाखेड़ी में वृद्धजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धाआश्रम में साफ सफाई एवं पौधारोपण कर मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुज शर्मा, खेल प्रकोष्ठ सहसंयोजक हार्दिक कुरुवारा, योग प्रशिक्षक जितेंद्र धूलिया, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दुर्गा शंकर मोयल ,दुर्गा डामोर ,हर्ष प्रजापति, निखिल मालीवाल मोहित गढ़वाल, मयंक, तांवेश ,वृद्धआश्रम अधीक्षक कुलदीप चौहान उपस्थित थे।

===========

सेवा पखवाडे मे स्वच्छता पर संगोष्ठी आयोजित

आनंद विभाग द्वारा गुलाब चक्कर पर स्वच्छता संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न संस्थाओं से 40 पर्यावरण मित्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने  बताया कि इस प्रकार का आयोजन स्वच्छता के लिए एक अत्यंत सार्थक पहल है क्योंकि सामूहिक सोच और सबके सहयोग से ही हम अपने स्वच्छता लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। रूपेश राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता हमेशा स्व से शुरू होती है। नगर निगम की तरह ही सभी बड़ी संस्थाओं को वेस्ट मैनेजमेंट करना चाहिए। सुषमा अग्निहोत्री ने कहा कि हमें कचरे को कम करने पर विचार करना चाहिए। मधु परिहार ने कहा कि कचरा गाड़ी में कचरा कम देना पड़े उसका मैनेजमेंट महिलाओं को घर से ही करना होगा। राजेंद्र चतुर्वेदी ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि हम अपने हिस्से की गंदगी करना बंद कर दें तो स्वच्छता अभियान की आवश्यकता ही नहीं होगी। नवोदित बैरागी ने कहा कि ऐसे स्थान जहां पर डस्टबिन नहीं है वहां पर्यावरण मित्र डस्टबिन लगाने के लिए प्रेरित करें। शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि “जितने हाथ, उतनों का साथ” के सिद्धांत पर कार्य करते हुए प्रत्येक नागरिक को इसमें अपना योगदान देना आवश्यक है। नरेन्द्र श्रेष्ठ ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि नागरिकों को ट्रेचिंग ग्राउंड भेजना चाहिए जिससे उनको पता चले की कचरा गाड़ी में अलग-अलग कचरा नहीं देने पर ट्रेचिंग ग्राउंड पर उस कचरे को किस तरह अलग किया जाता है। रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि हार फुल जैसी बायोडिग्रेडेबल सामग्री को भी लोग पॉलिथीन में बांध कर पानी में विसर्जित करते हैं,फोटो को भी कांच की फ्रेम सहित जलाशय में विसर्जित करते हैं। इसलिए जागरूकता जरूरी है। शरद चतुर्वेदी ने पर्यावरण मित्रों से आग्रह किया कि जो लोग शहर को गंदा करते हैं उनको रोके टोंके। गिरीश सारस्वत ने कहा कि जो लोग सार्वजनिक स्थल की स्वच्छता को बनाए रखते हैं ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाना चाहिए। विनय मोघे ने कहा कि हमें स्वच्छता अभियान में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जिसमें उन्होंने विनोबा भावे के प्रसंग का उल्लेख किया।

विशाल वर्मा ने आनंद विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य आनंद संस्थान सेवा के हर प्रकल्प को समर्पित होकर रतलाम जिले में कार्य करते हुए एक अलग छवि के साथ प्रस्तुत होता है। सभी ने सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ ली। रतलाम को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने के लिए स्वच्छता संगोष्ठी में पतंजलि योगपीठ, श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन , रतलाम कला मंच, खुशी एक पहल , दृश्य वेलफेयर सोसाइटी, एक्याम युवा फाऊंडेशन, श्रीअरविंद सोसायटी, आरो आश्रम, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालयः धर्मा कोठारी, आनंद विभाग, सर्व ब्राह्मण समाज, जन अभियान परिषद एवं सृष्टि समाज सेवा समिति संस्थाएं सम्मिलित हुईं।

=====

मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आपका राशन आपका अधिकार अभियान

शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनयम 2013 अंतर्गत सम्मिलित जिले के 964373 पत्र हितग्राहियों की सुविधा, राशन अमारी के प्रति जागरूक करने तथा राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपका राशन आपका अधिकार अभियान चलाया जा रहा है।

प्रत्येक उचित मूल्य दुकान से वर्ष भर में वितरित किए गए खाद्यान्न की जानकारी जनसमुदाय को देने के लिए वर्ष में दो बार ग्राम सभाओं( 26 जनवरी एवं 3 अक्टूबर) में विस्तृत विवरण एवं पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन किया जाएगा। जिसमें अंत्योदय परिवार को 35 किलो प्रति परिवार एवं प्राथमिकता श्रेणी के परिवार को 5 किलो प्रति सदस्य खाद्यान्न निःशुल्क, 1 किलोग्राम नमक रु 1 किलो की दर से एवं अंत्योदय परिवार को 1 किलोग्राम शक्कर रु 20 किलो की दर से वितरण किया जा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित जिले के 242496 परिवारों के एक सदस्य का मोबाइल नंबर डेटाबेस में दर्ज है। इन परिवारों को प्रतिमाह प्रदाय केंद्र से राशन सामग्री का डिस्पैच होने पर दिकान से पी ओ एस पर ट्रैक चिट की पावती होने पर एवं दुकान से वितरण का कार्य एईपीडीएस पोर्टल के माध्यम से होने पर एनआईसी हैदराबाद द्वारा पात्र परिवारों को एसएमएस प्रेषित किए जाएंगे।ग्राम में पात्र परिवारों की सूची का वाचन करने से मृत/ स्थाई रूप से प्रवासी हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त होने पर उनका विलोपन किया जा सकेगा, जिससे पात्र प्रतीक्षारत  हितग्राहियों को जोड़ा जा सकेगा।ग्राम पंचायत स्तर पर इस अभियान का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत एवं उचित मूल्य दुकान विक्रेता के द्वारा किया जाएगा।

===============

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य पशुपालन विभाग एवं पशुपालकों के मध्य सम्पर्क स्थापित करते हुए पशुपालकों को पशुपोषण,  पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार के संबंध में जागरूकता प्रदान करना है । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा  इस अभियानय के लिए 1 कंट्रोल रूम बनाएगें,  जिसमें अभियान की गतिविधि, बेस्ट प्रैक्टिस का संकलन एवं पशु पालको की समस्या का निराकरण किया जा सकेगा। अभियान के दौरान मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारी यथा संभव किसानों से गृह भेट भी करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}