पंजाब बाढ़ प्रभावित के लिए कयामपुर सर्व समाज के सहयोग 92 हजार से अधिक कि राहत राशि प्रदान कि गई

पंजाब बाढ़ प्रभावित के लिए कयामपुर सर्व समाज के सहयोग 92 हजार से अधिक कि राहत राशि प्रदान कि गई
कयामपुर गांव के सर्व समाज द्वारा एक अनुकरणीय पहल करते हुए पंजाब बाढ़ राहत के लिए गेहूं व नकद राशि एकत्र की गई। जिसमें ग्रामीणों ने एकजुट होकर गेहूं एकत्र किया, जिसे बाद में मंडी में बेचकर 92,908 (बानवे हजार नौ सौ आठ रुपये) की राशि प्राप्त हुई। यह राशि मंदसौर गुरुद्वारा समिति को सौंप दी गई, जो कि इसे सीधे पंजाब बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले प्रमुख समाजसेवी जाफर शेख (पूर्व सदर) कय्यूम कुरैशी, विनोद मंडलोई, दीपक मंडलोई, मुमताज़ खां, मोतीलाल सूर्यवंशी, दिनेश भीरमा (उप सरपंच) जबूर शेख आदि के माध्यम से सहयोग प्राप्त किया गया।
समाजसेवीयों ने बताया कि यह पहल दर्शाती है कि आपदा के समय इंसानियत और एकता से बढ़कर कुछ नहीं होता।जब साथ हो समाज का हर हाथ, तब संभव है हर राहत का प्रयास। के भाव को कयामपुर ग्रामवासियों का यह सहयोग न सिर्फ पंजाब के लोगों के लिए मदद कर चरितार्थ किया है।
=============