बाबजी का ग्राम वासियों द्वारा फूलों से जोरदार स्वागत किया

ढाबला मोहन के अंतर्गत नागदेव मंदिर दुर्गावास पर आज लगा भक्तों का तांता

गरोठ – ग्राम पंचायत ढाबला मोहन के अन्तर्गत नागदेव मन्दिर दुर्गावाश पर नवरात्रि की विजया दशमी पर लगता है विशाल मैला। यहां दूर-दूर से भक्तगण नाग देवता के दर्शन करने के लिए आते है, हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों की तादाद में भक्त यहां पर पधारें एवं नाग देवता के दिव्य दर्शन कर महाप्रसादी का लाभ लिया।मैले की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा पुलिस जवान भी मैले में तैनात रहे। नागदेव मन्दिर दुर्गावाश से नाग बाब जी ढाबला मोहन सरोवर के किनारे पहुंचे, जहा पर बाबजी का ग्राम वासियों द्वारा फूलों से जोरदार स्वागत किया गया, तत्पश्चात नाग बाबजी की आरती की गई। आरती के पश्चात नाग बाब जी द्वारा भविष्य वाणी भी की गई, शाम तक मैले में भक्तों की भीड़ लगी रही, हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है।