गरोठमंदसौर जिला

गरोठ में दशहरा पर्व पर 60 फीट रावण दहन तथा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ

नगर परिषद टीम की अनोखी पहल

गरोठ में दशहरा पर्व पर 60 फीट रावण दहन तथा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ

गरोठ। नवरात्रि के नौ दिवसीय अनुष्ठान के समापन के साथ ही इस बार गरोठ नगर दशहरा पर्व पर नई और ऐतिहासिक परंपरा का साक्षी बनने जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, उपाध्यक्ष महेश मालवीय, सीएमओ गिरीश शर्मा और उनकी पूरी टीम ने इस बार के आयोजन को और खास बनाने को लेकर तैयारियां कि जा रही है। इस बार दशहरा मैदान पर गुरुवार, 02 अक्टूबर को शाम 7 बजे से होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में न सिर्फ़ 60 फीट ऊचा रावण दहन होगा बल्कि उसके साथ लंका दहन और मेघनाथ-कुंभकरण के पुतले भी जलाए जाएंगे।

खास बात यह है, कि भव्य आकर्षक विद्युत सजावट आतिशबाजी कि जाएगी जो कि दशहरा सिर्फ रावण दहन तक ही सीमित नहीं रहेगा।इस बार आतिशबाजी भी दो दिशाओं में अलग-अलग होगी, जिससे पूरा नगर रौशन नज़र आएगा।

नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने परंपरा को नया आयाम देते हुए सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया है। इसमें नगर व क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र- छात्राएं अभिभावक, गणमान्य नागरिक और धर्मप्रेमी जनता मिलकर एक साथ हनुमान जी की आराधना करेंगे।

नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने बताया कि इस बार दशहरे के मंच से कोई राजनीतिक भाषण नहीं होंगे। बल्कि पूरा माहौल धार्मिक, सांस्कृतिक और सामूहिक उत्सव के रंग में रंगा रहेगा। सबसे बड़ी बात, इस ऐतिहासिक आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिग्गज पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।

नगर परिषद गरोठ की टीम का यह प्रयास न केवल नई परंपरा की शुरुआत करेगा, बल्कि हिंदू सेवाओं और समाजिक एकता को नई ऊर्जा देगा।

श्री सेठिया ने सभी क्षेत्रवासी गणमान्य नागरिकगण , धर्मप्रेमी जनता और श्रद्धालु अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस ऐतिहासिक आयोजन में सादर आमंत्रित हैं।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}