मंदसौर जिला

कांग्रेस शासन में सोसायटी से किसानों को 18 % ब्याज दर पर लोन मिलता था भाजपा सरकार में 0 % पर लोन मिल रहा -श्री जैन

बरखेड़ा डांगी में नवीन प्रा कृषि साख सहकारी संस्था का शुभारंभ हुआ

संजीत मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरखेड़ा डांगी में नवीन सहकारी संस्था का शुभारंभ हुआ है इस अवसर मार्केटिंग सोसायटी पिपलिया के अध्यक्ष भाजपा नेता शरद जैन संजीत ने शुभारंभ अवसर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में किसानों को सोसायटी से 18 % ब्याज दरों पर लोन मिलता था जो भाजपा सरकार बनने के बाद 0% पर लोन मिल रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री मोहन यादव व हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई देते हैं आभार प्रकट करते हैं श्री जैन ने कहा कि नीमच मंदसौर जिले में कुल 172 सहकारी संस्थाएं हैं जिसमें ओर 6 न‌ई सोसायटी का पुनर्गठन हुआ है जिसमें 3 बुढ़ा शाखा कों मिली है बरखेड़ा डांगी अडमालिया खडपालिया यहां न‌‌ई संस्थाएं खोली गई है बरखेड़ा डांगी से जुड़े गांवों के किसानों को अब संजीत नहीं जाना पड़ेगा श्री जैन कहा कि सरकार किसानों के लिए जन कल्याण योजनाएं चला रही है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है हाल ही में अतिवृष्टि से ख़राब हुई फसलों का सर्वे हुआ है मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं आंकलन करने के लिए दिवाली से पहले सरकार किसानों के खाते में मुआवजा राशि डालेगी बुढ़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ओर मल्हारगढ़ जनपद सभापति महेश डागी ने किसानों को संबोधित किया गांव के आर्मी जवानों का स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर शाखा बुढ़ा पर्यवेक्षक हिम्मत सिंह चंद्रावत सहायक प्रबंधक प्रदीप राठौर बरखेड़ा डांगी सरपंच दिनेश डांगी मगराना सरपंच पवन पाटीदार संजीत सरपंच जुल्फिकार मेव हाथीबोलिया सरपंच सबल सिंह डांगी बापुलाल भाटी तुफान सिंह राजपूत रामप्रसाद डांगी श्याम सिंह चन्द्रावत सुदवास के सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर मालवीय पुर्व सरपंच नरसिंह डांगी पकेश डांगी मांगीलाल डांगी भेरूलाल डांगी पिपलखेडी अर्जुन डांगी केलाश मालवीय आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन राहुल चौधरी ने किया आभार प्रबंधक सीताराम डांगी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}