मंदसौर जिलासीतामऊ
शक्ति कि आराधना नवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही भक्ति भाव एवं श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

शक्ति कि आराधना नवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही भक्ति भाव एवं श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

8 पंडालों में शीतला माताजी इंदिरा कॉलोनी नई आबादी झंडा चौक मोडी माताजी कालका माताजी, बसंती नगर में महिलाओं बालिकाओं ने डांडिया के साथ नाचते गाते गरबा का आनंद लिया। सभी स्थानों पर काफी संख्या में महिलाओं ने गरबा डांडिया से गूंज उठा सभी गरबा समिति द्वारा अच्छी व्यवस्था रखी गई
ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश माली के नेतृत्व स्वच्छता आदि कि व्यवस्था तथा पुलिस प्रशासन द्वारा शांति और सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से रही। नवरात्रि के नवें दिवस झंडा चौक के समिति द्वारा कन्या पूजन एवं भोजन का आयोजन किया गया।यह जानकारी वरिष्ठ पत्र दशरथ लाल परमार द्वारा दी गई।