सीतामऊ पुलिस द्वारा चोरी गई बैटरी जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

सीतामऊ पुलिस द्वारा चोरी गई बैटरी जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
सीतामऊ। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के द्वारा गठित टीम को सम्पत्ति संबंधी अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया इसी क्रम मे गठित टीम द्वारा 01 .10.25 को आरोपी भारत पिता रामलाल हरीजन उम्र 38 साल निवासी साखतली को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लिव फास्ट कंपनी की ओरेज रंग की बैटरी किमत 5000 रुपए कि जप्त करने मे सफलता प्राप्त की।उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी थाना सीतामऊ ,प्र.आर.179 नवनीत उपाध्याय प्र.आर.139 मनोहर मसानिया ,आर. 416 अनिल शर्मा , आर.519 इन्द्रजितसिंह, आर.17 नरेन्द्रसिंह, आर.397 राहुलसिंह, आर.378 नन्दकिशोर वर्मा, आर.839 मनिष पाटीदार , आर.531 जितेन्द्र पंवार आर. 705 लखन धनगर, का विशेष योगदान रहा ।