सेवा पखवाड़ा अंतर्गत कन्या छात्रावास गरोठ में बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

मंदसौर ।सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कन्या छात्रावास गरोठ में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षकों ने विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों की जानकारी देकर बालिकाओं को व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया।कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण को उपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया। खेल अधिकारी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मसुरक्षा की भावना मजबूत होती है।