कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने विश्राम गृह प्रांगण में लगाए 11 पौधे

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने विश्राम गृह प्रांगण में लगाए 11 पौधे
सीतामऊ ।नगर वन बनाने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सीतामऊ के विश्राम गृह प्रांगण में पहुंची जहां विभिन्न प्रजातियों के 11 पौधों का रोपण किया। इससे पूर्व नगर वन अभियान के अंतर्गत लगभग 200 पौधों का रोपण किया जा चुका है।वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जीवन राय माथुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ श्री प्रभांशु कुमार सिंह सहित तहसील एवं नगर परिषद का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
कलेक्टर ने कहा कि नगर वन अभियान के अंतर्गत पौधरोपण केवल हरियाली बढ़ाने का ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों का संरक्षण करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग दें।



