सुवासरा तहसील क्षेत्र के ग्राम जमुनियां माली में निकाली जाएगी चुल दहकते हुए अंगारों पर निकलेंगे भक्तगण

सुवासरा तहसील क्षेत्र के ग्राम जमुनियां माली में निकाली जाएगी चुल दहकते हुए अंगारों पर निकलेंगे भक्तगण

सुवासरा/ मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्र के ग्राम जमुनियां माली में मां भेंसाश्वरी गरबा मंडल के द्वारा मां दुर्गा की 9 दिनों तक आराधना कर गरबा प्रांगण में रात्रि को छोटे-छोटे बालिका बड़ी बालिकाओं के द्वारा डांडिया रास गरबा भी खेल जा रहे हैं तत्पश्चात हनुमान मंदिर परिसर पर रात्रि को एक विशाल चुल का आयोजन किया जा रहा है कि माता जी के पंडा रतनलाल सुर्यवंशी व नारायणलाल सुर्यवंशी के द्वारा हनुमान मंदिर परिसर पर सवा नौ फीट लंबी चुल बनाई जाएगी जिस पर लगभग चार से पांच कुंटल लकड़ी जलाकर अंगारे तैयार किए जाएंगे रात्रि शुभ मुहूर्त में गांव के सैकड़ो भक्तगण दहकते हुए अंगारों पर नंगे पैर निकलेंगे एवं दिव्य चुल के दर्शन के लिए आसपास के सेकंडों ग्रामीणजन दिव्य चुल का दर्शन का लाभ उठाएंगे व महा आरती के पश्चात प्रसादी वितरण की जाएगी।