उज्जैनमध्यप्रदेश

वरिष्‍ठतम पत्रकार स्‍वतंत्रता सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर का सदी-साक्षी अभिनंदन समारोह एक अक्‍टूबर को

 

वरिष्‍ठतम पत्रकार स्‍वतंत्रता सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर का सदी-साक्षी अभिनंदन समारोह एक अक्‍टूबर को

उज्‍जैन 28 सितंबर 2025. हिन्‍दी के वरिष्‍ठतम पत्रकार, गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर दिनांक 1 अक्‍टूबर, 2025 को अपने यशस्‍वी जीवन के 99 वर्ष पूरे कर शतायु वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।

इस गौरवमय अवसर पर माधवराव सप्रे स्‍मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्‍थान एवं भोपाल एवं महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ उज्‍जयिनी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में ‘सदी साक्षी अभिनंदन समारोह’ का आयोजन हो रहा है। यह समारोह कालिदास अकादमी, उज्‍जैन के सभागार में बुधवार, 1 अक्‍टूबर को दोपहर 2:30 बजे आयोजित है। समारोह में बतौर मुख्‍य अतिथि मध्‍यप्रदेश के संस्‍कृतिनिष्‍ठ मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव आमंत्रित हैं।

ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय के संस्‍थापक विजयदत्‍त श्रीधर ने बताया कि अभिनंदन समारोह की व्‍यासपीठ पर पांच विद्वान विराजित होंगे। ये आमंत्रित विद्वान हैं- आचार्य डा. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, सम्राट विक्रमादित्‍य विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन; आचार्य डा. शिवशंकर मिश्र, कुलगुरु, पाणिनि संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन ; संस्‍कृत मर्मज्ञ पद्मश्री डा. भगवतीलाल राजपुरोहित ; मालवी विद्वान डा. शिव चौरसिया तथा वीर भारत न्‍यास के न्‍यासी सचिव एवं महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ के निदेशक श्री श्रीराम तिवारी। ।

श्री प्रेमनारायण नागर का जन्‍म 1 अक्‍टूबर, 1926 को चाचौड़ा, जिला गुना में हुआ। विद्यार्थी जीवन में ही वे स्‍वाधीनता आंदोलन और महात्‍मा गांधी के रचनात्‍मक कार्यक्रमों में सक्रिय हो गए थे। आजादी के लिए उन्‍होंने जेल यातना भी सही। बाद में खादी, ग्रामोद्योग, अछूतोद्धार और सामाजिक जनजागरण के कार्यों के लिए शिवपुरी में बस गए। वहीं से नागर जी इंदौर की ‘नईदुनिया’ से जुड़े। ‘धर्मयुग’, ‘नवभारत टाइम्‍स’ और अन्‍य पत्र-पत्रिकाओं के लिए भी लिखते रहे। आकाशवाणी के लिए वे ‘शिवपुरी जिले की चिट्ठी’ लिखते थे। पत्रकारिता से उनका सक्रिय जुड़ाव छह दशक से ज्‍यादा का रहा। उल्‍लेखनीय है कि श्री प्रेमनारायण नागर के अनेक समाचारों और विशेष रिपोर्टों ने कई पीडि़तों को न्‍याय दिलाया है। कई साजिशों और घोटालों का पर्दाफाश किया है। सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिए श्री प्रेमनारायण नागर को अनेक राष्‍ट्रीय और प्रादेशिक सम्‍मानों से अंलकृत किया गया।

सदी साक्षी अभिनंदन समारोह में उज्‍जयिनी के जनप्रतिनिधि, स्‍वतंत्रता सेनानी, सांस्‍कृतिक- साहित्यिक-पत्रकारिता-शिक्षा क्षेत्र के प्रबुद्ध जन, नागर समाज, नागर जी के साथी वरिष्‍ठ नागरिक जन, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं। समारोह के संयोजक अरविंद श्रीधर ने उज्‍जैन की महान सांस्‍कृतिक परंपरा के अनुरूप सुधी जनों से उपस्थिति की अपील की है।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}