समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 सितंबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////////////////
बेटियों को मिली विधिक सशक्तिकरण की प्रेरणा
सांदीपनि विद्यालय मंदसौर में हुआ जागरूकता शिविर
मंदसौर 29 सितम्बर 25/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनीष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 29 सितंबर 2025 को सांदीपनि विद्यालय (शासकीय कन्या शाला, मंदसौर) में विधिक जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
शिविर में श्री सुधीर सिंह निगवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर, श्रीमती प्राची पांडेय माटा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती अपर्णा लोधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री के. सी. सोलंकी, विद्यालय प्राचार्य तथा श्रीमती सीमा नागर, पैरालीगल वालंटियर उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर श्री सुधीर सिंह निगवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश पीड़ित प्रतिकर योजना तथा महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि संविधान ने प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे अनेक मौलिक अधिकार प्रदान किए हैं, जिनकी रक्षा करना राज्य का दायित्व है।
साथ ही उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि जहाँ अधिकार मिलते हैं, वहीं नागरिकों के कुछ कर्तव्य भी होते हैं। जैसे– देश की एकता और अखंडता बनाए रखना, महिलाओं का सम्मान करना, शिक्षा ग्रहण करना और पर्यावरण की सुरक्षा करना। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें, साथ ही अपने कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करें।
श्रीमती प्राची पांडेय माटा ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आज की बालिकाएँ कल की राष्ट्र-निर्माता हैं। उन्होंने छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम, बाल यौन शोषण से संबंधित विधिक प्रावधानों एवं उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने छात्राओं से आत्मविश्वासी बनने, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने तथा किसी भी प्रकार की अनुचित घटना पर निडर होकर आवाज़ उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिसके बल पर लड़कियाँ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं। समाज तभी सशक्त होगा जब उसकी बेटियाँ सुरक्षित और आत्मनिर्भर होंगी। उनके प्रेरणादायी शब्दों ने छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार किया और उन्हें यह अहसास कराया कि वे भी समाज में बदलाव लाने की शक्ति रखती हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहीं और उन्होंने विधिक जानकारी को गहन रुचि से सुना।
============
193 शिविरों में 5531 लोगों की करवाई गई स्वास्थ्य जांच
मंदसौर 29 सितम्बर 25/ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज जिलेभर में 193 स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 5531 लोगों की जांच की गई, जिनमें 3872 महिलाएं एवं 1659 पुरुष सम्मिलित रहे। शिविरों में लोगों का उत्साह देखने योग्य रहा और बड़ी संख्या में महिलाओं व किशोरियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अभियान में विशेष रूप से हीमोग्लोबिन जांच पर जोर दिया गया, जिसके अंतर्गत 2654 लोगों की जांच की गई। ब्लॉकवार परिणामों में भानपुरा 337, गरोठ 526, मल्हारगढ़ 509, सीतामऊ 467 तथा धुंधड़का में सर्वाधिक 815 लोगों का परीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त शिविरों में अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। एक रक्तदान शिविर में 6 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। वहीं NAFLD स्क्रीनिंग के अंतर्गत 1383 लोगों की जांच हुई। 42 नवीन गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया, जबकि 2541 लोगों की बीपी व शुगर जांच और 345 गर्भवती माताओं का चेकअप किया गया। साथ ही 1102 किशोरी बालिकाओं का Hb परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया।
=================
सेवा पखवाड़ा के तहत मल्हारगढ़ में सफाईकर्मियों हेतु हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
मंदसौर 29 सितंबर 25 / स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ में नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच की गई। इसमें रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, सामान्य रोगों की जांच के साथ-साथ आवश्यक परामर्श भी दिया गया। साथ ही उपस्थित सफाईकर्मियों को स्वच्छता, संतुलित आहार एवं नियमित व्यायाम के महत्व की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि सफाई कर्मचारी नगर की स्वच्छता व्यवस्था में दिन-रात योगदान देते हैं। उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिविर में बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर लाभ उठाया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना बेहद आवश्यक है, जिससे बीमारियों की रोकथाम एवं समय पर उपचार संभव हो सके। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है ताकि समाज के हर वर्ग को स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।
================
पल्स पोलियो अभियान की जिला कार्यबल की बैठक 6 अक्टूबर को होगी
मंदसौर 29 सितंबर 25 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविन्द सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान की जिला कार्यबल की बैठक 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर 11:30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी।
2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 29 सितंबर 25 / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने बताया गया कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, एफएल-2 बार, एफएल-3 बार, वाईन शॉप एवं स्टोरेज मद्य भंडागार बंद शुष्क दिवस की अवधि के दौरान बंद रहेगा।
======
जल उपयोगिता समिति की जिला स्तरीय बैठक 1 अक्टूबर को
मंदसौर 29 सितंबर 25 / जिला जल उपयोगिता समिति एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सचिव विजेन्द्रसिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि जल उपयोगिता समिति की जिला स्तरीय बैठक 1 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:00 बजे सुशासान भवन सभाकक्ष में आयोजित होगी।
============
अशासकीय विद्यालयों का मान्यता नवीनीकरण 10 अक्टूबर तक होगा
कलेक्टर्स को जारी किये गये निर्देश
मंदसौर 29 सितंबर 25 / प्रदेश में शिक्षण-सत्र 2025-26 में अशासकीय विद्यालयों में मान्यता नवीनीकरण की तिथि में वृद्धि की गयी है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स, जिला परियोजना समन्वयक और विकासखण्ड स्रोत समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने जानकारी दी है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत कक्षा-1 से 8 तक के समस्त अशासकीय स्कूलों को मान्यता लेना अनिवार्य है। कुछ अशासकीय विद्यालयों ने सत्र 2025-26 के लिये मान्यता नवीनीकरण आवेदन नहीं किया है। अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मान्यता नवीनीकरण के लिये विशेष विलंब शुल्क 10 हजार रुपये के साथ आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। निर्धारित प्रक्रिया से मान्यता नवीनीकरण आवेदन करने के लिये पोर्टल 29 सितम्बर, 2025 से प्रारंभ किया जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। आधार सेवा सर्विस के कारण कार्यवाही 3 से 5 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल और जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
==============
विकसित भारत के निर्माण की दिशा में मजबूत कदम है स्वदेशी अभियान : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा लखेरापुरा में व्यवसायियों के बीच पहुंचे
मंदसौर 29 सितंबर 25 / उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि स्वदेशी अपनाओ अभियान विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस समय नवरात्रि चल रही है, दशहरा और दीपावली आने वाली है, हम सब का दायित्व है कि स्वदेशी अपनाएं और भारत को समृद्ध बनाएं। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने यह बात रविवार को भोपाल के लखेरापुरा मार्केट के दुकानदारों के बीच जाकर कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संलल्प है कि 2047 में हमारा देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आए और हमारा भारत देश विश्व गुरू के रूप में स्थापित हो।
दुकानदारों को दिलाया स्वदेशी का संकल्प
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी संकल्प पत्र स्वयं भरा और दुकानदारों एवं ग्राहकों से भी अपील की कि वे भी स्वदेशी सामग्री क्रय-विक्रय का संकल्प लें। श्री देवड़ा ने उपस्थित दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं को सामूहिक रूप से स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई।
घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने लखेरापुरा मार्केट में स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत स्थानीय व्यापारी बंधुओ से भेंट कर उन्हें अभियान के संबंध में जानकारी दी और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने ग्राहकों को भी जागरूक कर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने वालों को प्रोत्साहित किया। स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत श्री देवड़ा ने कहा कि “घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार” हम सभी स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों पर गर्व करें। श्री देवड़ा ने लखेरापुरा मार्केट में दौरा कर दुकानों में स्वदेशी अपनाओं के स्लोगन लिखे पोस्टर चिपकाए और अपने विचार साझा किए।
=================
सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पर हुआ मन की बात का सीधा प्रसारण
दिव्यांग जनों को जनप्रतिनिधियों ने सहायक उपकरण वितरण किए
मंदसौर 28 सितम्बर 25 / सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आज जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण LED के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं दिव्यांगजनो ने एक साथ देखा। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात किया।
कार्यक्रम के पश्चात दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में सुविधा एवं आत्मनिर्भरता प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, श्री राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, सामाजिक न्याय विभाग की उपसंचालक श्रीमती देवकुंवर सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
==============
विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 21 लाख की जांच और उपचार सेवाएँ हुई मुफ्त
शिविर में 4 हजार 402 से अधिक मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का उत्साह उमड़ा – 3522 ने कराया निःशुल्क उपचार
मंदसौर 28 सितम्बर 25/ स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मंदसौर में आज विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 4402 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, जिनमें 3522 महिलाएँ और 881 पुरुष शामिल रहे। शिविर को लेकर महिलाओं का उत्साह विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
शिविर में विभिन्न जांच और परामर्श सेवाएँ प्रदान की गईं। इनमें हाईपरटेंशन स्क्रीनिंग के तहत 2817, डायबिटीज स्क्रीनिंग में 1897 और एचबी टेस्टिंग में 2831 जांचें की गईं। साथ ही नेत्र रोग 200, त्वचा रोग 70, स्त्री रोग विशेषज्ञ परामर्श 94, अस्थि रोग 112, ईएनटी 87, सामान्य रोग 276, मानसिक स्वास्थ्य 36 और शल्य चिकित्सा परामर्श 75 मरीजों को दिया गया। इसके अलावा 626 मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग, 321 मरीजों की प्रयोगशाला जांच, 100 मरीजों की एचआईवी स्क्रीनिंग व 100 वीडीआरएल टेस्ट तथा 875 महिलाओं की काउंसलिंग की गई।
सुपर स्पेशियलिटी जांचों में भी बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। शिविर में 80 मैमोग्राफी, 56 पैप टेस्ट, 113 फाइब्रो स्कैन, 163 एक्स-रे, 116 सोनोग्राफी, 127 वयस्क ईको और 21 बालक ईको किए गए। साथ ही 9 मरीजों की शल्य चिकित्सा और 6 स्तन कैंसर की जांचें की गईं।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच और उपचार पर यदि निजी संस्थानों में खर्च करना पड़ता, तो लगभग 21 लाख 73 हजार 900 रुपये की लागत आती। मगर यह समस्त सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने से हजारों मरीजों को सीधे-सीधे लाखों रुपये का आर्थिक लाभ मिला और वे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बिना किसी खर्च के प्राप्त कर सके।
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक उपकरणों के माध्यम से जांच की गई और गंभीर रोगों की पहचान कर आगे के उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया गया। महिलाओं के लिए विशेष परामर्श और जांच शिविर का मुख्य आकर्षण रहा।
शिविर का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया और उन्होंने मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाओं की सराहना की। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रकार के निःशुल्क शिविरों का अधिकाधिक लाभ लें और अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें ।
===============
जिला अस्पताल में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने की व्यवस्थाओं की सराहना
शिविर में जांच हेतु महिलाओं का उत्साह चरम पर
मंदसौर 28 सितम्बर 25/ स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय मंदसौर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, मेडिकल कॉलेज डीन, सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज की आभा आईडी बनाई जाए तथा टीबी काउंसलिंग निरंतर चलती रहे ताकि अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा एड्स जागरूकता अभियान की जानकारी भी ली गई।
निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उम्मीदों वाली बसों की विशेषताओं को नजदीक से देखा, जिनमें महिलाओं के प्रारंभिक कैंसर परीक्षण हेतु डिजिटल मैमोग्राफी, मोबाइल कैंसर यूनिट द्वारा पैप स्मीयर, कोलपोस्कोपी स्क्रीनिंग, बायोप्सी, लिवर फाइब्रो स्कैन एवं नेत्र रोग जांच जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। शिविर स्थल पर सर्वाइकल कैंसर बस, महिला की सेहत यात्रा बस एवं स्तन क्लिनिक निवारण बस विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
यह शिविर जिला चिकित्सालय मंदसौर, शासकीय मेडिकल कॉलेज मंदसौर एवं श्री अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर में सुप्रसिद्ध सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर में स्त्री रोग, निःसंतानता, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर, मधुमेह, लिवर रोग, हृदय रोग, हार्मोन रोग एवं पेट संबंधी रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श व उपचार दिया गया। साथ ही हृदय रोगियों हेतु 2D इको जांच सहित सभी आवश्यक जाँचें एवं उपचार भी निःशुल्क उपलब्ध कराए गए।
================
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा : छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
कक्षा 6 से 11वीं तक के छात्र 30 सितम्बर तक कर सकते हैं पंजीयन
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में मिलेगा राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर
मंदसौर 28 सितम्बर 2025/ विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा विज्ञान भारती की पहल पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित होगी।
कक्षा 6 से 11 वीं तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित है। परीक्षा 28 नवम्बर से 9 दिसम्बर 2025 के बीच ऑनलाइन आयोजित होगी। राज्य स्तरीय परीक्षा दिसम्बर 2025 में और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 17 एवं 18 मई 2026 को होगी। पंजीकरण शुल्क 200 रुपये रखा गया है।
चयनित विद्यार्थियों को राज्य एवं राष्ट्रीय शिविरों में वैज्ञानिक प्रयोग, समस्या समाधान, रचनात्मक गतिविधियों और नेतृत्व विकास का अवसर मिलेगा। साथ ही, उन्हें ISRO, CSIR, BARC जैसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थानों में प्रशिक्षण व इंटर्नशिप का भी लाभ प्राप्त होगा। अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु विद्यार्थी https://vvm.org.in पर संपर्क कर सकते हैं।
============
विमुक्त वर्ग के युवा स्वरोजगार हेतु लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें
मंदसौर 28 सितंबर 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।
आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।
======================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है
लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें
मंदसौर 28 सितंबर 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।
यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी समय पर आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य लें।
==============
अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु 6 अक्टूबर तक करें आवेदन
मंदसौर 28 सितम्बर 25/ दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के विक्रय हेतु अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि इच्छुक पटाखा विक्रेता 6 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन http://services.mp.gov.in पोर्टल पर जमा किए जा सकेंगे। जिले में दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी विक्रय हेतु जारी की जाने वाली अस्थाई अनुज्ञप्तियाँ 9 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक, कुल 15 दिवस की अवधि के लिए मान्य रहेंगी।
=============
कृषि कार्य में मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 28 सितंबर 25 / मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 4(01) के तहत कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए (जिसमें खेती से संबधीत सिंचाई कार्य भी सम्मिलित है ) दुर्घटना में मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। आवरा निवासी लालचंद की कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस मायाबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
=============