महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा में अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा में अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
पंकज़ बैरागी
सुवासरा (निप्र) सुवासरा उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के खेल कैलेंडर अनुसार दिनांक 25 सितंबर 2025 को महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में
अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता(महिला/पुरुष) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार पाटीदार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में पधारे जिले के समस्त महाविद्यालयों की क्रीड़ा अधिकारियों का महाविद्यालय के स्टॉफ द्वारा पुष्पहार से स्वागत कर प्रतियोगिताओं की विधिवत शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले जिले के महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने टेबल टेनिस में अपना प्रदर्शन किया। जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर की टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता पश्चात संभाग स्तरीय टीम का चयन किया गया। आयोजन के अंत में महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा के क्रीड़ा अधिकारी भगवान सिंह बघेल ने प्रतियोगिता में पधारे जिले के समस्त क्रीड़ा अधिकारियों ओर प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।



