जिला स्तरीय बास्केटबॉल महिला -पुरुष प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सीतामऊ महाविद्यालय विजय हुआ

जिला स्तरीय बास्केटबॉल महिला- पुरुष प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सीतामऊ महाविद्यालय विजय हुआ
सीतामऊ।डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ की मेजमानी में श्री राम विद्यालय बास्केटबॉल मैदान में 29 सितंबर को जिला स्तरीय बास्केटबॉल महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर, शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर, जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन , और शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ ने सहभागिता की l पुरुष वर्ग में प्रथम मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर व शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ के बीच में हुआ l जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर विजय रहा l महिला वर्ग का मैच शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर और शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ बीच हुआ l जिसमें शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ विजय रहा l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अंकित पटवा जन भागीदारी अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा की गई l कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी श्री राजू कुमार, श्री मनीष पांचाल, श्री राजीव चौहान, श्री राहुल जी और शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.रेखा कुमावत महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री पंकज पाटीदार उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र सिंह सिसोदिया, निर्णायक की भूमिका आदित्य सेठिया द्वारा निभाई l कार्यक्रम में सीतामऊ महाविद्यालय के कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l