अजाक थाना ने ईमानदारी की मिशाल पेश की

अजाक थाना ने ईमानदारी की मिशाल पेश की
बॉम्बे निवासी राजवीर जो कि काँच का व्यापारी है जिसको मेगावाट रोड महाराणा प्रताप बस स्टेंड के पास कुछ दस्तावेज की थैली मिली तो उसने गम्भीरता से लेते हुए पुलिस थाना ढूंढा तो उसे अजाक थाना नजर आया जहाँ सहायक उप निरीक्षक लीला चौहान उपस्थित थी उन्होंने थैली खोल कर दस्तावेज चेक करने पर जो आधार कार्ड पर नम्बर था उसे बुलाया तो उसने बताया कि पुलिस का फार्म भरने आए ।
अजय पिता ईशवरलाल निवासी इशाकपुर थाना अफजलपुर के दस्तावेज थे जो मेगावाट रोड महाराणा प्रताप बस स्टेंड पर गिर गये थे ।
उस युवा ने बाहरी आदमी बॉम्बे निवासी राजवीर जो कि काँच का व्यापारी को ह्रदय से धन्यवाद दिया और साथ पुलिस अधीक्षक विनोद मीना का ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी पुलिस बहुत ईमानदार मुझे बहुत इज्जत दी और बिठाया ओर कहा अभी इसकी जांच कर उस आपके सामने सौपते है ।
यहाँ पदस्थ महिला अधिकारी का व्यवहार बहुत अच्छा था उन्होंने मेरे व जिसके दस्तावेज गिरे उसके साथ बहुत सहानुभूति रखी उन्होने मेरी तसल्ली के लिए उनका आधार कार्ड लेकर मुझे दिखा कर तसल्ली करवाई ।
अजय पिता ईशवरलाल निवासी इशाकपुर थाना अफजलपुर ने कहा मेरे सारे ओरिजनल दस्तावेज थे अगर नही मिलते तो में बर्बाद हों जाता वापस बनते भी नही मेरा भविष्य खराब हो जाता
बॉम्बे निवासी राजवीर जो कि काँच का व्यापारी ने कहा मैं इस थाने के कार्य से संतुष्ट हूं पुलिस को हर आदमी की ऐसे ही मदद करना चाहिए।
में पुलिस अधीक्षक ओर महिला अधिकारी को धन्यवाद देता हूं



