शामगढ पुलिस ने रेलवे मेटेरियल स्टोर रुम से चोरी करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार कर चोरी गया माल किया जप्त

शामगढ पुलिस ने रेलवे मेटेरियल स्टोर रुम से चोरी करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार कर चोरी गया माल किया जप्त
19.09.2025 की दरमियानी रात्री मे कस्बा शामगढ मे रेलवे कालोनी के पास से KEC इन्टरनेशनल कम्पनी लिमिटेड मे रेलवे मेटेरियल स्टोर रुम से चोरी करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार कर चोरी गया माल किमती 05 लाख रुपये किया जप्त
आरोपी पारदी गैंग के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्रमांक MP05 G 7160 किमती 06 लाख रुपये भी जप्त
22.09.2025 को फरियादी कृष्णपाल पिता श्यामसिंह चन्द्रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम बगुनिया थाना शामगढ़ ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.09.25 को रेलवे कालोनी शामगह से दरमियानी रात्री मे ने KEC इन्टरनेशनल कम्पनी लिमिटेड मे रेलवे मेटेरियल स्टोर रुम का ताला तोडकर स्टोर रूम में रखे डबल पोल इन्सुलेटर कापर 25 केवी के 32 सेट, डोपर वायर 05 एमएम कोपर 161 मीटर एक बंडल, सेक्शन इन्सुलेटर कोपर 06 सेट, जंफर कोपर वायर 141 मीटर किसी अज्ञात आरोपीयो द्वारा चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट किया उक्त रिपोर्ट पर से थाना शामगढ़ पर अपराध क्रमांक 361/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना (भा.पु.से.) ने थाना प्रभारी शामगढ श्री धर्मेन्द्र शिवहरे को घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपीयो को जल्द से जल्द पकड़ने के लिये निर्देश देकर आदशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कूरील एवं SDOP सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ धर्मेन्द्र शिवहरे ने थाना स्तर पर पृथक पृथक पुलिस टीम गठीत कर घटनास्थल व आसपास दिल्ली मुम्बई 08 लाईन, गरोठ उज्जैन फोरलेन, सुवासरा, चोमेल्ला, डंग, बडोद, टोलटेक्स के करीबन 200 सीसीटीवी कैमरे चैक कर साक्ष्य संकलन कर मुखबीर सूचना के आधार पर घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्रमांक MPOS G 7160 के आधार पर आरोपी आनन्द पिता पेंशनलाल पारदी उम्र 19 साल निवासी ग्राम डाकपोलिया थाना मण्डी जिला सिहोर म.प्र., धनपाल पिता चरणसिंह पारदी उम्र 32 साल निवासी ग्राम डोकपोलिया थाना मण्डी जिला सिहोर म.प्र. व बालक-01 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया बाद आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका व घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन जप्त की गई आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो से अन्य प्रकरणो मे चोरी के संबंध में पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जावेगी।
जप्त मशरुका – चोरी गया सामान डबल पोल इन्सुलेटर 25 केवी के क्षतिग्रस्त 32 सेट कॉपर के, सेक्शन इन्सुलेटर की 28 छडे कॉपर की किमती 05 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्रमांक MP05 G 7160 किमती 06 लाख रुपये कुल मश्रुका किमती 11 लाख रुपये
गिरफ्तार आरोपी-01 आनन्द पिता पेंशनलाल पारदी उम्र 19 साल निवासी ग्राम डाकपोलिया थाना मण्डी जिला सिहोर (म.प्र.)
02 धनपाल पिता चरणसिंह पारदी उम्र 32 साल निवासी ग्राम डोकपोलिया थाना मण्डी जिला सिहोर (म.प्र.)
03 बालक- 01
सराहनीय कार्य- निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, उनि रविन्द्र प्रताप दांगी, आर. इरफान खान, आर सुनिल डायमा आरक्षक मनीष बनोधा, आर. मोकम सिंह (विशेष भूमिका)
================