शामगढ़मंदसौर जिला
कुरावन गांव में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बच्चीयो के साथ भजन गाये

=============
कुरावन गांव में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बच्चीयो के साथ भजन गाये
शामगढ़। मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा रात को कुरावन गांव के गरबे में शिरकत करने पहुंचे उनके द्वारा पूजा आरती करते हुए गांव की बच्चीयों के साथ मिलकर माता जी के भजन गाये गए। सभी ने मिलकर माता जी के भजन गए आपको बता दें क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग के द्वारा जाकर की गई थी गरबे में रात्रि में शिरकत *माताजी के भजन गाते हुए नजर आए।