नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

जीएसटी पर भाजपा के झूठ पर जिला कांग्रेस ने व्यापारियों को कराया सच्चाई से अवगत

-भाजपा जीएसटी की छूट का नहीं, लूट का मना रही उत्सव
– विभिन्न व्यापारी संगठनो से मुलाकात कर हकीकत बताई

नीमच। भाजपा के झूठ को बेनकाब करने और जीएसटी की सच्चाई बताने कांग्रेसजन शनिवार को नीमच के बाजार में उतरे। इस दौरान जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जीएसटी में छूट की सच्चाई से व्यापारियो को अवगत कराया। व्यापारियों से चर्चा के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती ने कहा कि भाजपा जीएसटी की छूट का नहीं, लूट का उत्सव मना रही है। 9 सालों तक जीएसटी के नाम पर आमजनता और व्यापारी वर्ग को लूटा गया और अब जीएसटी के आंकड़ों में सुधारने के नाम नौटंकी की जा रही है कि जीएसटी की छूट का उत्सव मनाओ।
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी कानून द्वारा पहले व्यापारियों के साथ लूट करने और अब जीएसटी कम करने की नौटंकी का झूठा उत्सव मनाया जा रहा है तथा जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। भाजपा के इस झूठे प्रचार के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में कांग्रेस जन व्यापारी बंधुओ के बीच जाकर भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नीमच में जिला कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस के जिला उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा के झूठ को बेनकाब कर जीएसटी की सच्चाई से व्यापारियों को अवगत कराया गया। कांग्रेस के जिला उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि इस दौरान कांग्रेसजनों ने मशीनरी संघ,किराना एसोसिएशन,सर्राफा बाजार,वस्त्र व्यवसाय साथी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीयों से भेंट कर उनके बीच जाकर उन्हें भाजपा सरकार की झूठी नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय अनिल चौरसिया,अरविंद चौपड़ा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल,कांग्रेस नेता ब्रजेश मित्तल, ब्रजेश सक्सेना,उद्योग एवं व्यापारी जिलाध्यक्ष कमल मित्तल,नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति,महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स, राकेश अहीर,जिला प्रवक्ता भगत वर्मा,जिला उद्योग व्यापारी प्रकोष्ठ के संदीप चौधरी,नवीन गट्टानी, प्रमोद गोधा, संजय पंवार सहित वरिष्ठजन एवं जिला उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे। कांग्रेस पदाधिकारीयों ने नया बाजार से पैदल घूम कर सभी व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा की हकीकत से रूबरू कराया।

जनता से माफी मांगे मोदी सरकार-
व्यापारियों से चर्चा के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती ने कहा कि भाजपा ने जीएसटी के नाम पर व्यापारियों व जनता को 9 साल तक लूटा और अब भाजपा लूट में छूट उत्सव मना रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी बीते 9 साल से जीएसटी की विसंगतियों का मुद्दा उठा रहे थे और उन्होंने जीएसटी मतलब भी गब्बर सिंह टैक्स बताया था, जिसने व्यापारियों और आम जनता को परेशान किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बाहेती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 साल तक जीएसटी के नाम पर व्यापारियों और जनता को लूटा, उसके बाद जीएसटी में सुधार और संसाधन की नाटक नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को तो व्यापारियों और जनता से माफी मांगना चाहिए की सुधारो में हमने बहुत देर कर दी। श्री बाहेती ने आरोप लगाया कि जीएसटी में सुधार भी इस तरह से कर रहे रहे कि कच्चे माल के रेट बढ़ा दिए और तैयार माल पर टैक्स कम कर दिया है, जो स्पष्ट करता है कि सरकार एक हाथ से जीएसटी में छूट दे रही है, तो दूसरे हाथ से जनता को लूट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जीएसटी नीति के कारण वास्तविक तौर छोटे और मध्यम व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जबकि बड़े कारपोरेट घरानो को लाभ पहुंचा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यापारियों को आश्वस्थ किया कि कांग्रेस की सरकार में जीएसटी को सरल और सुगम बनाया जाएगा। ताकि व्यापार व्यवसाय अनुकूलता के साथ किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}