पूजा अर्चना कर माताजी से नगर में खुशहाली मंगल कामना की जा रही

पूजा अर्चना कर माताजी से नगर में खुशहाली मंगल कामना की जा रही
मल्हारगढ़- नवरात्रि की पावन पर्व पर नगर में भवानी माता मंदिर, गांधी चौक, देवरा चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, पर माताजी की घट स्थापना कर प्रतिदिन गरबा का आयोजन किया जा रहा है और माता रानी की आराधना , पूजा अर्चना की जा रही है और माताजी से नगर में खुशहाली मंगल कामना की जा रही है इसी क्रम में लगातार तीन दिवस से नवदुर्गा गरबा मंडल बस स्टैंड पर समाजसेवी रामचंद्र गुप्ता, राधेश्याम प्रजापत नगर परिषद उपाध्यक्ष ,पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता, गुप्ता मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, सुरेश मंडवारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, अनिल पोरवाल , खुमानसिंह सिंह सोलंकी सभापति ,रौनक परिहार, गणपत लाल परिहार ,लोकपाल सिंह सेलावेरी, गरबा मंडल अध्यक्ष यश गुप्ता, पत्रकार पंकज शर्मा, राजू भाना ,अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गवरी, जितेंद्र बैरागी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने माता रानी की महा आरती कर क्षेत्र में सुख शांति और खुशहाली की मंगल कामना की।
================