बरखेड़ा पंथ में नवरात्रि महोत्सव की धूम, जनप्रतिनिधियों ने की मां अंबे की आराधना

बरखेड़ा पंथ में नवरात्रि महोत्सव की धूम, जनप्रतिनिधियों ने की मां अंबे की आराधना
——————–
महेश मरेठा — बरखेड़ा पंथ श्री सांवलिया सेठ मंदिर रोड नई आबादी पर नवरात्रि महोत्सव इस वर्ष भी बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन गरबा नृत्य और मां अंबे की आराधना के साथ भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार की रात महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें विशेष रूप से जनप्रतिनिधि और समाजसेवक शामिल हुए।
महा आरती में जनपद सदस्य महेश पाटीदार, वरिष्ठ समाजसेवी लोकेंद्र सिंह जी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कारपेंटर, पिपलिया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला, समाजसेवी सुरेश पाटीदार जगदीश तेलकार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मां अंबे की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया और नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों ने सभी अतिथियों का माता रानी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। आयोजन में उपस्थित लोगों ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, भक्ति और समाज में एकता का प्रतीक है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा गरबे के जरिए मां अम्बे की भक्ति में लीन हो रहे हैं।
गांव में नौ दिनों तक विशेष धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी और समापन अवसर पर कन्या भोज का आयोजन भी किया जाएगा।