यात्रासुवासरा

चौकी चंदवासा थाना शामगढ़ की कार्यवाही 07 पेटी शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया 

चौकी चंदवासा थाना शामगढ़ की कार्यवाही 07 पेटी शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया 

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध शराब की धर पकड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के चलते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन एवम् श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति हेमलता कुरील व श्रीमान दिनेश प्रजापति एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन रोकथाम व धर पकड अभियान के तहत थाना प्रभारी शामगढ़ धर्मेन्द्र शिवहरे द्वारा गठित टीम के प्रभारी उनि मनोज महाजन एवं उनकी टीम व्दारा आरोपी के कब्जे से 07 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

28.09.2025 को चौकी चंदवासा पर पदस्थ प्र. आर. 211 बहादुरसिंह चन्द्रावत को रात्री में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक काले लाल रंग की बिना नम्बर की होण्डा साईन मोटर सायकल पर अवैध देशी शराब के पेटीया लेकर के ऐरी फंटा होते हुए सालरी तरफ जाने वाले है प्राप्त मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु प्र.आर. 211 बहादुरसिंह एवम हमराह टीम व्दारा ऐरी फंटा भेरु रुण्डी के पास पर वाहन चैकिंग करना प्रारंभ की गई कुछ समय पश्चात गाँव ऐरी तरफ से मुखबीर बताये हुलिये की मोटर सायकल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे जिनके बीच में एक कपडे के चादर से लपेटे हुए पेटीयो रखी हुई दिखी जिसको रोकने का प्रयास किया लेकिन उक्त मोटर सायकल चालक व्दारा मोटर सायकल की स्पीड बढाकर के नाकाबंदी मे लगी पुलिस को चकमा देकर के निकलने में सफल रहा जिसको हमराह फोर्स की मदद से पिछा किया कुछ दुरी पर जाने के बाद मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति चलती मोटर सायकल से उतर कर रात्री होने से अंधेरे का फायदा लेकर के भागने में सफल रहा मोटर सायकल चालक को पकडा जिससे नाम पता पुछते मोटर सायकल चालक ने अपना नाम कमलसिंह पिता तुफानसिंह जाति सोधिया राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सालरी चौकी चंदवासा थाना शामगढ़ का रहने वाला बताया तथा मोटर सायकल चालक से उसके पीछे सवार व्यक्ति के बारे मे पुछताछ करने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम डूंगरसिंह पिता बालुसिंह जाति सौंधिया राजपूत निवासी ग्राम किलगारी थाना शामगढ़ का रहने वाला बताया जो मोक पर पकडे गये आरोपी मोटर सायकल चालक कमलसिंह के कब्जे से एक लाल प्रिंटेड चादर में बंधी हुई 07 पेटी देशी प्लेन शराब कुल शराब 63 ब्लक लीटर किमती 28000/- रुपये व एक लाल काले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल किमती 30000/- रुपये की विधिवत जप्त की गई। घटना के संबंध में आरोपी कमलसिंह व डूंगरसिंह के विरुध्द थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 369/2025/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

जप्त -07 पेटी देशी प्लेन शराब कुल शराब 63 लीटर किमती 28000 रुपये व एक लाल काले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल बिना नम्बर की सायकल इंजीन नम्बर HC15EG 1140884 चेचिस नम्बर ME4HC152KPG140728 किमती 30000/-रुपये गिरफ्तार आरोपीः-कमलसिंह पिता तुफानसिंह जाति सौं. राज. उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सातरी चौकी चंदवासा थाना शामगढ़

फरार आरोपीः- डूंगरसिंह पिता बालुसिंह जाति सौ. राज. निवासी किलगारी चौकी चंदवासा थाना शामगढ

सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे थाना शामगढ़ व चौकी चंदवासा पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}