स्वदेशी अभियान एवं आत्मनिर्भर भारत को लेकर मंडल भाजपा की धर्मराजेश्वर में कार्यशाला संपन्न , व्यापारी- उपभोक्ताओं का किया सम्मान

निशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं ब्लड डोनेशन शिविर 30 सितंबर शामगढ़ में
शामगढ़- बीजेपी प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न मंडलों में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वदेशी अभियान एवं आत्मनिर्भर भारत विषय को लेकर सम्मेलन व कार्यशालाओं का निरंतर जारी है , मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न होने के बाद 26 सितंबर शिवाय होटल रिसोर्ट धर्मराजेश्वर पर मंडल कार्यशाला संपन्न हुई।
मंचासीन कार्यशाला मार्गदर्शन के क्रम में जिला महामंत्री कार्यशाला प्रभारी शिवराज सिंह राणा , मंडल अध्यक्ष नीलकमल राजेश मेहता , पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश खुराना , जयंतीलाल गुप्ता , मंडल महामंत्री दरबार सिंह किलकारी, अरुण कासट सहित पार्टी पदाधिकारी के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए जीएसटी रिफॉर्म से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं एवं तेज गति से चल पड़े व्यापार से लाभान्वित व्यवसायियों का सम्मान किया एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वन विभाग की टीम के साथ वृक्षारोपण किया , सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 30 सितंबर पंडित दीनदयाल चिकित्सालय परिसर शामगढ़ में विशेष अनुभवी चिकित्सकों द्वारा समस्त प्रकार की गंभीर बीमारियों की जांच- परामर्श शिविर निशुल्क लगाया जायेगा एवं ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित होगा।
मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल मेहता ने कहा-
स्वदेशी सिर्फ आर्थिक नहीं है , बल्कि देशभक्ति की भावना है , और स्वयं का स्वाभिमान भी है , यह हमारी भाषा रीति रिवाज पहनते संस्कृति आदि से संबंधित है , जो अपने देश से बना है , उसके प्रति स्वाभिमान ही स्वदेशी है , हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वदेशी के संकल्प के साथ आगे बढ़ाना है , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए कार्य कर रहे हैं , लेकिन इसके लिए हर व्यक्ति के मन में स्वदेशी उत्पाद खरीदने की मानसिकता बनाने की जरूरत है , कार्यकर्ता स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान को साकार करें।
आजादी के पहले स्वदेशी के कारण हम आत्मनिर्भर थे और आजादी के बाद दुनिया पर निर्भर हो गए , जीएसटी रिफॉर्म कोई सामान्य बात नहीं है , आने वाले समय में यह स्वदेशी के लिए बड़ा आधार बनेगा।
स्वागत कार्यक्रम संचालक मंडल महामंत्री दरबार सिंह किलकारी ने किया आभार अरुण जगदीशचंद्र कासट ने माना , उक्त जानकारी मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी सतीश मांदलिया ने दी।