सुवासराभक्ति/ आस्थामंदसौर जिला
नवरात्रि के पावन पर्व पर देवरिया एवं सुवासरा गांव स्कूल की कन्याओं को 1100 से1200 कन्याओं को कराया भोज

नवरात्रि के पावन पर्व पर देवरिया एवं सुवासरा गांव स्कूल की कन्याओं को 1100 से1200 कन्याओं को कराया भोज
पंकज बैरागी
सुवासरा(निप्र )सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की तहसील सुवासरा के अंतर्गत सुवासरा गांव चौराहा पर चमत्कारी मंदिर कालेश्वर एवं विश्वकर्मा मंदिर परिसर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर 27 सितंबर शुक्रवार को हरिओम गौशाला अध्यक्ष एवं गौ भक्त भेरू सिंह जी देवड़ा विजय की ओर से नवरात्रि पर कालेश्वर मंदिर एवं विश्वकर्मा मंदिर में कन्या भोज का आयोजन करवाया गया वहीं दूसरी ओर ग्राम देवरिया विजय में भी दिनांक 24/09/2025 को भी ग्राम देवरिया विजय में और भी कई माता बहनों एवं नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को भी भोजन प्रसादी ग्रहण करवाया उक्तआशय की जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने एक्सप्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी।