मध्यप्रदेशरतलाम
झूठी एवं आदतन शिकायत सी एम् हेल्पलाइन पर करने वालों की जानकारी शासन ने कलेक्टरों से मांगी

झूठी एवं आदतन शिकायत सी एम् हेल्पलाइन पर करने वालों की जानकारी शासन ने कलेक्टरों से मांगी
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
आजकल सी एम् हेल्पलाइन पर झूठी एवं आदतन लोगों द्वारा शिकायत करने का चलन सा बन गया है जो शासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सिरदर्द सा बन गया है। अधिकांश शिकायतों की जांच पड़ताल करने पर वे झूठी पाई जाती है वहीं कुछ सही पाई गई शिकायतों का निराकरण कर दिया जाने के बावजूद शिकायत वापस लेने के लिए दो चार होना पड़ता है।
इन समस्याओं से निपटने के लिए कार्यालय सी एम हेल्पलाइन विभाग द्वारा समस्त कलेक्टरों से निर्धारित प्रारूप में झूठी एवं आदतन लोगों द्वारा सी एम हेल्पलाइन पर झूठी एवं आदतन शिकायत कर्ताओं की सूची निर्धारित प्रारूप में मांगी है जिससे ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके।
शासन ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है।
